अफगानिस्तान में कार बम धमाके में 3 अमेरिकियों समेत 12 की मौत
Advertisement

अफगानिस्तान में कार बम धमाके में 3 अमेरिकियों समेत 12 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को नाटो के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में तीन विदेशी कांट्रैक्टर सहित 12 लोगों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान में कार बम धमाके में 3 अमेरिकियों समेत 12 की मौत

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी के पास आज भीड़भाड़ भरे इलाके से गुजरते नाटो के काफिले पर एक आत्मघाती कार हमलावर ने हमला कर दिया जिसमें अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल के तीन अमेरिकी असैन्य ठेकेदारों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

तालिबान ने काबुल के पास माकरोरायन में हमले के पीछे होने से इंकार किया। हालांकि आतंकवादियों ने हाल के हफ्तों में काबुल को लगातार निशाना बनाया है। यह हमला शिनोजादा अस्पताल के पास हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी जिसे पूरी राजधानी में सुना गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 11 अफगानी आम नागरिक और एक विदेशी की मौत हो गई जबकि 66 घायल हुए। एक बयान में नाटो ने कहा कि विस्फोट में एक अमेरिकी की मौत हो गई जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। ठेकेदारों के नाम सार्वजनिक नहीं किये गये।

Trending news