इराक में आत्मघाती हमले, कार बम विस्फोटों में 33 की मौत
Advertisement

इराक में आत्मघाती हमले, कार बम विस्फोटों में 33 की मौत

आतंकवादियों ने आज इराक के बहुसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर हमले किए जिसमें कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई।

बगदाद : आतंकवादियों ने आज इराक के बहुसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर हमले किए जिसमें कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई।

आतंकवादियों द्वारा शियाओं को निशाना बनाकर किये जा रहे इन हमलों ने शिया नीत सरकार के सामने चुनौतियां खड़ी की हैं। बगदाद में एक आत्मघाती हमलावर ने दोपहर की नमाज के बाद शिया समुदाय के सदस्यों के बाहर निकलते वक्त एक मस्जिद पर धमाका किया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई जबकि करबला में तीन कार बम विस्फोटों में 16 लोगों की मौत हुई।

वर्ष 2011 में अमेरिकी सैनिकों के इराक छोड़कर जाने के बाद से यह देश सबसे ज्यादा संकट के दौर से गुजर रहा है और इस वर्ष इस्लामिक स्टेट के लड़ाकांे ने भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बगदाद में बम हमलावर ने आज मस्जिद के पास उस समय खुद को बम से उड़ा लिया जब एक कारोबारी क्षेत्र में स्थित मस्जिद से दोपहर की नमाज के बाद नमाजी बाहर निकल रहे थे। इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हो गये।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि करबला में, तीन अलग अलग कारों में बम लगाकर किये गये विस्फोटों में 16 लोगों की मौत हुई जबकि 41 घायल हुए। इससे पहले कल इराकी राजधानी में एक अन्य शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किये गये आत्मघाती हमले में 28 लोगों की मौत हुई थी।

 

Trending news