'सीरिया में जन्मे पूर्व इमाम की लंदन में गोली मारकर हत्या'
Advertisement

'सीरिया में जन्मे पूर्व इमाम की लंदन में गोली मारकर हत्या'

ब्रिटेन में रहने वाला एक सीरियाई व्यक्ति पश्चिमोत्तर लंदन में अपनी कार में मृत मिला जिसके बारे में कहा गया है कि वह एक प्रमुख कार्यकर्ता होने के साथ ही राष्ट्रपति बशर अल असद का विरोधी था।

लंदन : ब्रिटेन में रहने वाला एक सीरियाई व्यक्ति पश्चिमोत्तर लंदन में अपनी कार में मृत मिला जिसके बारे में कहा गया है कि वह एक प्रमुख कार्यकर्ता होने के साथ ही राष्ट्रपति बशर अल असद का विरोधी था।

बीबीसी ने आज कहा कि चिकित्साकर्मियों ने पुलिस को तब बुलाया जब उन्हें लगा कि व्यक्ति को सीने में गोलियां लगी हैं। बीबीसी ने कहा, ‘मृतक अब्दुल हादी अरवानी था जो एक शेफ और लंदन की मस्जिद का पूर्व इमाम था।’ हालांकि लंदन पुलिस ने मृतक के पहचान की पुष्टि नहीं की है लेकिन पश्चिमोत्तर लंदन के वेंबली में एक कार में एक व्यक्ति के मृत मिलने के बाद हत्या की जांच जारी है।

लंदन मेट्रोपालिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘जांचकर्ताओं का मानना है कि उन्हें मृतक की पहचान की जानकारी है, यद्यपि औपचारिक पहचान का इंतजार है।’ बयान में कहा गया है, ‘पोस्टमार्टम जल्द की जाएगी।’

Trending news