एक टेक्‍नोलॉजी खाली कमरे को भर देती है रहस्‍य और रोमांच से, देखें VIDEO
Advertisement

एक टेक्‍नोलॉजी खाली कमरे को भर देती है रहस्‍य और रोमांच से, देखें VIDEO

ये टेक्नोलॉजी और ऑर्ट की मदद से रहस्‍य और रोमांच से भर देती है. वह खाली कमरों इस तरह बना देती है कि आपको यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि आप कौन सी दुनिया में हैं. 

ये कमरे ऐसे हो जाते हैं, मानो आपसे बात कर रहे हों (फोटो : youtube)

पेरिस. फ्रांस की एक कंपनी, थियोरीज़, एक खाली कमरे को टेक्नोलॉजी और ऑर्ट की मदद से रहस्‍य और रोमांच से भर देती है. वह खाली कमरों इस तरह बना देती है कि आपको यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि आप कौन सी दुनिया में हैं. मोशन ट्रैकिंग और वर्चुअल रियलिटी जैसे टूल्स से ये कमरे ऐसे हो जाते हैं, मानो ये आप से बात कर रहे हों, आप के हर इशारे पर प्रतिक्रिया दे रहे हों. कंपनी इन कमरों को ऐसा बना देती है कि आप यहां सीढ़ियां चढ़ने, दीवारों को धकेलने और बनाने और ऐसी ही अन्य चीजें कर सकते हैं. कंप्यूटर की मदद से ये कमरे ऐसे लगते हैं मानो इनके दरवाजे के उस पार कोई दूसरी दुनिया हो.

इस तकनीक के कारण भले आप चौंक जाएं, लेकिन ये आपको रोमांचित जरूर करेंगी.  

Trending news