चीन में तिब्बती व्यक्ति ने आत्मदाह किया: रिपोर्ट
Advertisement

चीन में तिब्बती व्यक्ति ने आत्मदाह किया: रिपोर्ट

चीन में तिब्बत के एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया। दो हफ्ते में बीजिंग की नीतियों के खिलाफ इस तरह की यह दूसरी घटना है।

बीजिंग : चीन में तिब्बत के एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया। दो हफ्ते में बीजिंग की नीतियों के खिलाफ इस तरह की यह दूसरी घटना है।

अमेरिका पोषित प्रसारक रेडियो फ्री एशिया (आरएफए) ने खबर दी कि करीब 40 वर्ष उम्र के नेई क्याब ने बुधवार को दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में खुद पर आग लगा ली। मानवाधिकार समूहों के आंकड़े के मुताबिक चीन में 2009 से 130 से ज्यादा तिब्बतियों ने विरोध स्वरूप खुद को आग के हवाले किया है।

कई तिब्बतियों ने सरकार पर धार्मिक दमन और उनकी संस्कृति को नष्ट करने के आरोप लगाए। बीजिंग इन आरोपों से इनकार करता है और उसका कहना है कि उसने क्षेत्र का विकास किया है। आरएफए ने एक स्थानीय सूत्र के हवाले से कहा कि क्याब तिब्बत में चीन की नीतियों के खिलाफ विरोध कर रहा था। रेडिया ने बताया कि पुलिस उसके शव को ले गई जिससे उसका तिब्बती परंपरा के मुताबिक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया।

Trending news