Trending Photos
लंदन: लंदन में अरबों रुपयों का ऐसा कारोबार चल रहा है जिसके तहत मर्द, दूसरे मर्दों को सिखाते हैं कि औरतों को कैसे रिझाना है. आज के इस डिजिटल युग में ऐसे कोर्स ऑनलाइन भी मौजूद हैं जिनमें ये सिखाया जाता है कि एक बार में एक साथ कितनी ज्यादा औरतों को संबंध बनाने के लिए राजी किया जा सके और कितनी जल्दी. ये तेजी से उभरती ग्लोबल इंडस्ट्री का हिस्सा है जो एक नेटवर्क के जरिए लोगों तक पहुंच रही है. इस 'इंडस्ट्री' को लेकर गंभीर सवाल हैं.
खास बात यह है कि वीडियोज और 'बूटकैंप्स' में नियम सिर्फ मर्दों को ही बताए जाते हैं. औरतों को तो इस बात का भी पता नहीं होता है कि वो इस 'गेम' का हिस्सा भी हैं. ये एक ऐसा गेम है जो यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देने वाला बन सकता है और अमूमन यौन संबंधों में जिस सहमति की बात की जाती है उसे पूरी तरह से झुठला सकता है. BBC ने इस तरह की कोचिंग देने वाले 'स्ट्रीट अट्रैक्शन' के संस्थापक एडी हिचेंस के हवाले से एक रिपोर्ट में खुलासा किया, ऐसी ट्रेनिंग के बाद कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा. उन पर जवान लड़कियों को डराने और और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में केस चल रहा है.
ऐसे ही केस में जेल में बंद अहमद नाम के एक युवक ने यू ट्यूब पर 250 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए थे जिसमें वो ये बता रहा था कि उसने कितनी लड़कियों के साथ सेक्स किया है. इनमें उन लड़कियों के वीडियो भी शामिल थे जिनके उसने धोखे से वीडियो बनाए थे. एक वीडियो में उसने कहा था, 'ज्यादा औरतों के साथ सेक्स करने वाले लोग बहादुर होते हैं.' असल में इस तरह के वीडियो इस बिजनेस का ही हिस्सा होते हैं. अहमद अंतरंग पलों के दौरान के ऑनलाइन ऑडियो भी पोस्ट करता था. इन ऑडियो के आधार पर उस पर आरोप लगा कि जिन औरतों के साथ उसने संबंध बनाए उनकी धोखे से आवाज रिकॉर्ड की.
कई महिला संगठनों का विरोध
इस तरह के कारोबार के खिलाफ कई महिला संगठनों ने विरोध भी दर्ज किया. स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो की सड़कों पर महिलाओं के हक की बात करने वाले संगठनों ने प्रदर्शन किया. स्कॉटलैंड की संसद में फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन ने ऐसी रिपोर्ट को देखकर हैरानी जताई. इसके बाद कई महिलाएं भी सामने आईं जिन्होंने बताया कि कैसे कोई शख्स उन्हें रिझाने की बार-बार कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Neha Bhasin ने Bigg Boss OTT में की गंदी हरकत, LIVE शो में कोई ऐसे कैसे कर सकता है
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की डॉ. रेचल ओ नील ने दस सालों तक इस इंडस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई. बीबीसी ने उनके हवाले से लिखा, महिलाओं को रिझाने के लिए एक खाका तैयार किया जाता है. जिसका प्रयोग पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने के लिए करते हैं. एक स्क्रिप्ट दी जाती है. जिसमें वो सब लिखा होता है जिसका दिनचर्या के तौर पर आपको पालन करना होता है. इसकी ट्रेनिंग ज्यादातर सड़कों पर, बार, कैफे में दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान यह भी सिखाया जाता है कि अगर लास्ट टाइम पर पार्टनर सेक्स ने मना कर दे तो क्या करना है. इसको लेकर काफी विवाद रहा क्योंकि इस तरह की ट्रेनिंग कहीं न कहीं रेप के लिए प्रोत्साहित करने जैसी है. कुल मिलाकर ये ट्रेनिंग किसी घिनौने अपराध से कम नहीं.
LIVE TV