मैन बुकर पुरस्कार 2015 की सूची में दो भारतीय भी शामिल
Advertisement

मैन बुकर पुरस्कार 2015 की सूची में दो भारतीय भी शामिल

मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारम्भिक सूची में भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय और ब्रिटिश-भारतीय संजीव सहोता भी शामिल हैं। प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार समिति ने आज यहां इस बात की घोषणा की।

लंदन : मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारम्भिक सूची में भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय और ब्रिटिश-भारतीय संजीव सहोता भी शामिल हैं। प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार समिति ने आज यहां इस बात की घोषणा की।

समिति ने बताया कि रॉय को उनके तीसरे उपन्यास ‘स्लीपिंग ऑन जूपिटर’ और सहोता को ‘द इयर ऑफ रनवेज’ के लिए चुना गया है। इस वर्ष के मैन बुकर निर्णायक पैनल के अध्यक्ष माइकल वुड ने कहा, ‘इस सूची का चुनाव करना हमारे लिए शानदार रहा। विमर्श हमेशा शांतिपूर्ण नहीं थी लेकिन हमेशा बहुत मित्रवत थी।’ 

उन्होंने कहा, ‘हम लोग हमारे साथियों में भाग्यशाली थे और जो प्रविष्टियां जमा की गयी थी वे असाधारण थी। सूची इससे दोगुनी हो सकती थी लेकिन हम लोग अपनी अंतिम पसंद से ज्यादा खुश हैं।’ भारतीय समाज में व्याप्त पाखंड को रेखांकित करने के प्रयास को लेकर ‘स्लीपिंग ऑन जूपिटर’ की खूब तारीफ हुई है जबकि ब्रिटेन में काम कर रहे प्रवासी भारतीय की कहानी को उकेरने के लिए साहोता की तारीफ की गयी है।

निर्णायक उपन्यासों के अंतरराष्ट्रीय परिपेक्ष्य से काफी प्रभावित थे और सूची में ब्रिटेन, अमेरिका, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया और जमैका के लेखकों को शामिल किया गया है। छह लेखकों की संक्षिप्त सूची 15 सितंबर को जारी की जाएगी जबकि 2015 के विजेता की घोषणा 13 अक्तूबर को की जाएगी।

Trending news