रूस के हमले के बीच यूक्रेन में कपल ने रचाई शादी, चर्च में घंटे के साथ बजे सायरन
Advertisement
trendingNow11108791

रूस के हमले के बीच यूक्रेन में कपल ने रचाई शादी, चर्च में घंटे के साथ बजे सायरन

Ukraine Couple Wedding: यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू होने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि भविष्य में क्या होने वाला है? उन्होंने बताया कि मौत से पहले वो एक-दूसरे के होना चाहते थे.

फोटो साभार- फेसबुक@Orthodox.in.Ukraine

कीव: एक तरफ यूक्रेन (Ukraine) में रूस (Russia) के हमले जारी हैं लेकिन इस बीच यूक्रेन का एक कपल (Ukraine's Couple) चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने युद्ध के बीच यूक्रेन में शादी (Wedding) की. इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि कपल ने हवाई हमलों के सायरन के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में स्थित एक चर्च शादी की.

  1. शादी के बाद डिफेंस सेंटर में गया कपल
  2. अपने देश के लिए कपल करेगा लड़ाई
  3. हमले के बाद यूक्रेन में हालात हुए खराब

यूक्रेन पर हमले के बीच शादी

बता दें कि यरीना और स्व्यातोस्लाव ने यूक्रेन पर हमले के बीच शादी रचाई. अक्टूबर, 2019 में दोनों की मुलाकात एक प्रदर्शन के दौरान हुई थी. उन्होंने ये सोचकर शादी कर ली क्योंकि उन्हें भविष्य का पता नहीं है कि आगे यूक्रेन में क्या होने वाला है?

यूक्रेन की तरफ से लड़ेगा कपल

सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यरीना ने कहा कि हालात बहुत खराब हैं. हम अपनी जमीन के लिए लड़ने जा रहे हैं. हो सकता है कि हमारी मौत हो जाए लेकिन हम उससे पहले एक-दूसरे के हो जाना चाहते थे.

कपल ने हमले के बीच क्यों की शादी?

गौरतलब है कि यरीना और स्व्यातोस्लाव ने 6 मई, 2022 को शादी करने की योजना बनाई थी. लेकिन रूस के हमले शुरू होने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में तमाशा देखती बड़ी महाशक्तियां, जानें अमेरिका, UN और NATO कैसे एक्सपोज हुए

जान लें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार तड़के यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था, जिसके बाद यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला हुआ और रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के इलाकों पर कब्जा करना शुरू किया.

बता दें कि शादी के बाद, यरीना और स्व्यातोस्लाव ने यूक्रेन की रक्षा में मदद करने के लिए डिफेंस सेंटर में जाने का फैसला किया.

Trending news