भ्रष्टाचार पर UN प्रमुख ने सभी नेताओं से किया आह्वान, कहा- वे सुनें, और नागरिकों को शक्ति दें
Advertisement

भ्रष्टाचार पर UN प्रमुख ने सभी नेताओं से किया आह्वान, कहा- वे सुनें, और नागरिकों को शक्ति दें

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को सदस्य देशों से भ्रष्टाचार से निपटने के अधिक प्रयास करने का आह्वान किया.

संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के लिए आगे आना होगा.(फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को सदस्य देशों से भ्रष्टाचार से निपटने के अधिक प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोग अपने नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर रोष जताते रहते हैं और कहते हैं कि किस तरह के उनके समाज में भ्रष्टाचर ने जड़े जमा ली हैं. वे राजनीतिक दलों से पारदर्शिता बरतने और इसकी जवाबदेही लेना का आह्वान किया.

fallback

गुटेरेस ने कहा,"मैं सभी नेताओं से आह्वान करता हूं कि वे सुने, ईमानदारी की संस्कृति को सींचे और नागरिकों को शक्ति दे.  हमें भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भरसक प्रयास करने होंगे और विश्वासपात्र संस्थानों का निर्माण करना होगा. "उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के लिए आगे आना होगा. 

Trending news