विनाशकारी भूकंप के बाद संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल को मदद का वादा किया
Advertisement

विनाशकारी भूकंप के बाद संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल को मदद का वादा किया

संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को ‘‘दिल दहला देने वाला और दु:खद’ बताते हुए अंतरराष्ट्रीय बचाव और पुनर्वास प्रक्रिया में मदद करने का वादा किया। इस भूकंप से करीब 15,00 लोगों की मौत हुई है।

विनाशकारी भूकंप के बाद संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल को मदद का वादा किया

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को ‘‘दिल दहला देने वाला और दु:खद’ बताते हुए अंतरराष्ट्रीय बचाव और पुनर्वास प्रक्रिया में मदद करने का वादा किया। इस भूकंप से करीब 15,00 लोगों की मौत हुई है।

 

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) ने एक बयान में कहा कि वह जोखिम में पड़े लोगों और उन गर्भवती महिलाओं के प्रति विशेष तौर पर चिंतित हैं जो इस आपदा से प्रभावित हुई हैं।

यूएनएफपीए के कार्यकारी निदेशक बाबटुंडे ओसोटीमेहीन ने कहा, ‘‘उनकी और उनके बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जायेंगे।’’

Trending news