अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए 21 आतंकी
Advertisement

अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए 21 आतंकी

अशांत कबाइली क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के बीच, पाकिस्तान की सीमा के निकट अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आज अमेरिकी ड्रोन द्वारा दो जगह हमलों में पाकिस्तानी तालिबान के कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए।

पेशावर : अशांत कबाइली क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के बीच, पाकिस्तान की सीमा के निकट अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आज अमेरिकी ड्रोन द्वारा दो जगह हमलों में पाकिस्तानी तालिबान के कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए।

सीआईए द्वारा संचालित जासूसी विमानों ने आज शाम अफगान सीमा पर आतंकवादियों के एक परिसर को निशाना बनाया जिसमें प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के छह कमांडरों सहित 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गये।

अमेरिकी ड्रोन ने कोनार सीमा क्षेत्र में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर चार मिसाइलें दागीं। सूत्रों ने कहा कि दिन का यह दूसरा हमला था। इससे पहले आज नांगरहार प्रांत के नाजयान जिले में ड्रोन हमले में नौ संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। लश्कर-ए-इस्लाम समूह के प्रमुख मंगल बाघ का चालक शाकिर सिपाह भी शामिल है।

Trending news