पेंस ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ मिस्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है अमेरिका
Advertisement

पेंस ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ मिस्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है अमेरिका

माइक पेंस ने पिछले साल नवंबर में उत्तरी सिनाई की एक मस्जिद में 311 लोगों की हत्या का भी उल्लेख किया.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस. (फाइल फोटो)

काहिरा: अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और मिस्र के नेता अब्देल-फतह अल-सीसी ने पश्चिम एशियाई आतंकवाद को लेकर संयुक्त मोर्चा बनाने का संकल्प जाहिर किया. वॉशिंगटन में सरकारी कामकाज के ठप होने के बीच पेंस ने क्षेत्र की यात्रा शुरू की है. यह मिस्र में पिछले एक दशक में अमेरिका की ओर से सबसे उच्च- स्तरीय यात्रा है. पेंस ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने दो अमेरिकियों का मुद्दा उठाया जो कई साल से मिस्र की जेल में बंद हैं और अल-सीसी ने कहा कि ‘वह उनके मामलों पर व्यक्तिगत तौर पर गौर करेंगे.’’

  1. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने की मिस्र के नेता अब्देल-फतह अल-सीसी से मुलाकात
  2. पश्चिम एशियाई आतंकवाद को लेकर संयुक्त मोर्चा बनाने का जाहिर किया संकल्प,
  3. वॉशिंगटन में सरकारी कामकाज के ठप होने के बीच पेंस ने शुरू की पश्चिम एशिया की यात्रा.

जॉर्डन के लिए रवाना होने से पहले पेंस ने कहा, ‘‘हम अपने लोगों को वापस लौटते देखना चाहते हैं. मैंने उनसे इस बात को स्पष्ट कर दिया.’’ पेंस ने कहा, ‘‘आतंकवाद से मुकाबले में हम मिस्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मिस्र के लोगों के खिलाफ हाल में हुए आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को लेकर हमें काफी दुख है.’’ उन्होंने पिछले साल नवंबर में उत्तरी सिनाई की एक मस्जिद में 311 लोगों की हत्या का भी उल्लेख किया. पेंस ने कहा, ‘‘हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मिस्र के साथ खड़े रहने का संकल्प जाहिर करते हैं.’’ 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news