व्लादिमीर पुतिन बोले, अमेरिकी चुनाव में रूस के दखल के दावे सिर्फ 'कल्पनाएं'
Advertisement

व्लादिमीर पुतिन बोले, अमेरिकी चुनाव में रूस के दखल के दावे सिर्फ 'कल्पनाएं'

ट्रम्प प्रशासन इन दावों को लेकर विवादों में रहा है कि रूस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता को व्हाइट हाउस में पहुंचाने में मदद की.

वियतनाम में आयोजित एपेक समिट के दौरान फैमिली फोटो के लिए जाते व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप. (AP/PTI/11 Nov, 2017)

दानांग (वियतनाम): रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार (11 नवंबर) को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल के आरोप ‘कल्पनाएं’ हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के महत्व को कमतर करने की कोशिश है. रूस पर खासतौर पर डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव अभियान दल के साथ संपर्क के जरिये अमेरिकी चुनाव में दखल देने का आरोप है. ट्रम्प प्रशासन इन दावों को लेकर विवादों में रहा है कि रूस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता को व्हाइट हाउस में पहुंचाने में मदद की.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कई पूर्व सहयोगी रूस सरकार के साथ कथित सहयोग के लिए अमेरिकी जांच के घेरे में हैं. रूसी राष्ट्रपति ने वियतनाम में चल रहे एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका में तथाकथित रूसी डोजियर होने की सभी बातें वहां जारी घरेलू राजनीतिक संघर्ष की एक अभिव्यक्ति है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रम्प के चुनाव अभियान दल के सदस्यों एवं रूसियों के बीच संपर्क को लेकर चल रही जांच की जानकारी है, पुतिन ने कहा, ‘‘यकीनन, मुझे पता है.’’

इन रूसियों में पुतिन की रिश्तेदार होने का दावा करने वाली महिला शामिल है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘प्रशासन या कुछ अधिकारियों के साथ मेरे रिश्तेदारों के किसी तरह के संपर्क को लेकर बात करें तो मुझे कल ही (रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री) पेस्कोव से इसकी जानकारी मिली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे लगता है कि ये एक तरह की कल्पनाएं हैं.’’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पुतिन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में दखल से फिर इंकार किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (11 नवंबर) को कहा कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने 2016 के अमेरिकी चुनाव में दखल से फिर इंकार किया है. हालाकि उन्होंने यह कहने से इनकार किया कि उन्हें रूसी नेता के बात पर विश्वास है कि नहीं. वियतनाम के हनोई की यात्रा पर ट्रंप ने एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने कहा कि उन्होंने दखल नहीं दिया. मैंने उनसे फिर पूछा . आप केवल कई बार पूछ भर सकते हैं.’  उन्होंने कहा, ‘हर बार, जब उन्होंने मुझे देखा, उन्होंने कहा ‘मैंने वह नहीं किया’ और मेरा विश्वास है, मेरा सचमुच मानना है कि जब उन्होंने मुझे कहा तो वह उनके लिए मायने रखता है.’

ट्रंप और पुतिन के बीच वियतनाम में औपचारिक बैठक नहीं हुई, लेकिन दोनों नेता कई बार रूबरू हुए और युद्धग्रस्त सीरिया के भविष्य के लिए समझौते पर सहमत हुए. हालांकि, ट्रंप ने साफ कर दिया कि चुनाव में रूसी दखल का मुद्दा नेताओं के संबंधों पर छाया हुआ है. ट्रंप ने कहा कि आरोपों से पुतिन ‘अपमानित ’ हुए हैं.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news