रूस में व्‍लादिमीर पुतिन की बड़ी जीत, 6 साल के लिए फिर चुने गए राष्‍ट्रपति
Advertisement
trendingNow1381499

रूस में व्‍लादिमीर पुतिन की बड़ी जीत, 6 साल के लिए फिर चुने गए राष्‍ट्रपति

रविवार (18 मार्च) को हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में पड़े वोटों की 70 फीसदी गिनती पूरी हो गई है. इसमें पुतिन को 75.9 फीसदी वोट मिले हैं.

व्‍लादिमीर पुतिन फिर बने रूस के राष्‍ट्रपति. (फाइल फाेेटो )

मॉस्‍को : दुनिया के सबसे बड़े देश रूस की कमान एक बार फिर व्‍लादिमीर पुतिन के हाथ में आ गई है. रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक रविवार (18 मार्च) को हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में पड़े वोटों की 70 फीसदी गिनती पूरी हो गई है. इसमें पुतिन को 75.9 फीसदी वोट मिले हैं. 65 वर्षीय पुतिन का बतौर रूसी राष्‍ट्रपति यह चौथा कार्यकाल होगा. वह 2024 तक सत्‍ता पर काबिज रहेंगे. शुरुआती नतीजों की घोषणा होने के बाद मॉस्‍को में लोगों को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि रूस के मतदाताओं ने पिछले कुछ सालों के कामों पर अपनी मुहर लगाई है. इससे पहले 2012 में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव के मुकाबले उनके वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है. उस चुनाव में उन्‍हें 64 फीसदी वोट मिले थे.

  1. व्‍लादिमीर पुतिन 2024 तक बने रहेंगे रूस के राष्‍ट्रपति
  2. 65 वर्षीय पुतिन का यह चौथा कार्यकाल होगा
  3. बोले पुतिन- मतदाताओं ने पिछले कुछ सालों के कामों पर मुहर लगाई

प्रतिद्वंद्वी को मिले 13 फीसदी वोट
रूसी राष्‍ट्रपति बनने की दौड़ में पुतिन को टक्‍क्‍र देने के लिए चुनावी मैदान में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के पावेल ग्रुदिनिन थे. लेकिन उन्‍हें 13 फीसदी ही वोट मिले. उनके अलावा नेशनलिस्‍ट पार्टी के व्‍लादिमीर जिरिनोवस्‍की चुनावी मैदान में थे. उन्‍हें महज 6 फीसदी ही वोट मिले. पुतिन के खिलाफ मैदान में कुल सात उम्‍मीदवार थे. लेकिन कोई पुतिन को टक्‍कर नहीं दे पाया. वहीं मुख्‍य विपक्षी नेता एलेक्‍सी नवालनी को चुनाव से प्रतिबंधित कर दिया गया था. सेनिया सोबचाक को 2 फीसदी वोट मिले.

यह भी पढ़ें : रूस : व्लादिमीर पुतिन की नजरें चौथे कार्यकाल पर, विपक्ष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

वर्ष 2000 में पहली बार बने राष्‍ट्रपति
व्‍लादिमीर पुतिन पहली बार वर्ष 2000 में रूस के राष्‍ट्रपति बने. पुतिन ने पहली बार सात मई, 2000 को राष्‍ट्रपति पद संभाला. उनके चार-चार साल के दो कार्यकाल मई 2008 में समाप्‍त हुए. इसके बाद वह 8 मई, 2008 को रूस के प्रधानमंत्री बने. वह 2012 में राष्‍ट्रपति बनने से पहले तक प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले भी वह 1999 से 2000 तक प्रधानमंत्री रह चुके थे. पुतिन का जन्‍म 7 अक्‍टूबर, 1952 को हुआ था.

100 साल की उम्र तक...
जब पुतिन ने पूछा गया कि क्‍या आप अगले छह साल के कार्यकाल के लिए भी चुनाव में खड़े होंगे तो पुतिन ने जवाब दिया कि आप लोग क्‍यों मजाक कर रहे हैं. आप लोगों को क्‍या लगता है कि मैं 100 साल की उम्र तक यहीं रहूंगा, नहीं ऐसा नहीं होगा. पहले रूसी राष्‍ट्रपति कार्यकाल चार साल का होता था. इसे 2012 में छह साल का किया गया.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के राजनयिकों को निष्कासित करेगा रूस : लावरोव

Trending news