'ISIS के लिए मददगार साबित हो सकती है सीरिया की कमज़ोर होती सरकार'
Advertisement

'ISIS के लिए मददगार साबित हो सकती है सीरिया की कमज़ोर होती सरकार'

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को उन जगहों पर परिस्थितियों का लाभ मिल सकता है जहां जमीन पर सीरियाई सरकार की सेना कमजोर पड़ रही है. लंदन स्थित एक सैन्य विश्लेषण समूह ने उक्त बात कही है.

सीरिया में आईएस समूह सीरियन सरकार की सेना और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की सेना से लड़ रही है. (फाइल फोटो)

इस्तांबुल: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को उन जगहों पर परिस्थितियों का लाभ मिल सकता है जहां जमीन पर सीरियाई सरकार की सेना कमजोर पड़ रही है. लंदन स्थित एक सैन्य विश्लेषण समूह ने उक्त बात कही है.

आईएचएस जेने की ‘टेररिज्म एंड इंसरजेंसी सेन्टर’ की यह रिपोर्ट सीरियाई सेना के एक बेस पर अमेरिकी बमबारी के बाद आयी है. सीरिया की सेना ने चार अप्रैल को रसायनिक हथियार का प्रयोग किया था जिसमें करीब 90 लोग मारे गए थे.

अमेरिका का आरोप है कि सीरिया की सरकार ने रासायनिक हथियार का प्रयोग किया है, हालांकि स्थानीय सरकार ने इन्हें खारिज किया है.

सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह स्थानीय सरकार की सेना और अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की सेना, दोनों से लड़ रही है.

आईएचएस मारकित में मध्य पूर्व के वरिष्ठ विश्लेषक कोलुम्ब स्ट्रैक का कहना है कि यदि सीरिया सरकार की सेना कमजोर होती है कि आईएस के लड़ाके आसानी से ज्यादा आबादी वाले शहरों और कस्बों में घुस सकते हैं.

Trending news