पुरुषों से अच्छी चालक साबित हो सकती हैं महिलाएं
Advertisement

पुरुषों से अच्छी चालक साबित हो सकती हैं महिलाएं

आम धारणा यह है कि महिलाएं अच्छी चालक नहीं होती हैं लेकिन एक नए अध्ययन पर गौर करें तो इससे यह मिथक टूटता है.

ड्राइविंग के मामले में महिला बेहतर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लंदन: आम धारणा यह है कि महिलाएं अच्छी चालक नहीं होती हैं लेकिन एक नए अध्ययन पर गौर करें तो इससे यह मिथक टूटता है. इसमें दावा किया गया है कि महिलाओं के वाहन चलाते समय विचलित होने की संभावना पुरुषों की तुलना में कम होती है. अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार युवकों और बहिर्मुखी (Extrovert) या तंत्रिका तंत्र(nervous system) से जुड़ी किसी समस्या से ग्रस्त व्यक्तियों के ध्यान भटकने की आशंका अधिक होती है.

  1. ड्राइविंग करते हुए महिलाओं के विचलित होने की संभावना कम
  2. गाड़ी चलाते हुए युवकों के विचलित होने की आशंका सबसे ज्यादा
  3. नए अध्ययन में टूटा महिला-पुरुष की ड्राइविंग स्टाइल से जुड़ा मिथक

नॉर्वे के इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स के ओले जॉन्सन ने हाईस्कूल के छात्रों और व्यस्कों के एक बड़े समूह का सर्वेक्षण किया.

'भारत में 47 फीसदी लोग ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर करते हैं बात'

सर्वेक्षण में विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया. इसमें कितने प्रकार और कितने अंतर पर विचलन होते हैं जैसे पहलुओं पर भी गौर किया गया.

जानिये ऐसे देश के बारे में, जहां आप अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कर सकते हैं ड्राइव

‘फ्रंटियर्स इन फिजियोलॉजी’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में जॉन्सन ने कहा, ‘‘मैंने पाया कि युवकों के विचलित होने की आशंका सर्वाधिक होती है.’’ बहरहाल, उन्होंने कहा कि महिलाओं के वाहन चलाते समय विचलित होने की संभावना पुरुषों की तुलना में कम होती है.

Trending news