'आतंकी संगठनों की मदद कर रही है आईएसआई, तालिबान-अल कायदा की कोशिश कराची पर कब्जा करने की'
Advertisement

'आतंकी संगठनों की मदद कर रही है आईएसआई, तालिबान-अल कायदा की कोशिश कराची पर कब्जा करने की'

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई देश के भीतर आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है और तालिबान तथा अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन कराची पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. नवगठित मुहाजिर (शरणार्थी) समूह ने अमेरिकी सांसदों से यह बात कही. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की फाइल फोटो.

वॉशिंगटन: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई देश के भीतर आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है और तालिबान तथा अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन कराची पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. नवगठित मुहाजिर (शरणार्थी) समूह ने अमेरिकी सांसदों से यह बात कही. 

विश्व मुहाजिर कांग्रेस ने गुरुवार (27 अप्रैल) को यहां अफगानिस्तान पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सदन की विदेश मामलों की समिति के सदस्यों को एक पत्र में कहा, ‘आजकल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूरे समर्थन के साथ पाकिस्तान चरमपंथियों के लिए पनाहगाह बन गया है.’ 

पत्र में कहा गया है, ‘हम चिंतित हैं क्योंकि जिहादी संगठन आईएसआई के सहयोग से मजबूत हो रहे हैं. अमेरिका और नाटो के लिए आपूर्ति मार्ग के लिए महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर कराची इन आतंकवादी समूहों के कब्जे में जा सकता है.’ 

पत्र में कहा गया है कि कराची पाकिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह होने के कारण ‘तालिबान, आईएसआई, अलकायदा और उसके जैसे समूह’ इस शहर को ‘नियंत्रण में लेने’ के लिए लगातार हरसंभव प्रयास कर रहे हैं

Trending news