नेपाल के PM KP Sharma Oli की नई 'गुगली', बोले- भारत में नहीं हुई योग की उत्पत्ति
Advertisement
trendingNow1925483

नेपाल के PM KP Sharma Oli की नई 'गुगली', बोले- भारत में नहीं हुई योग की उत्पत्ति

के. पी. शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने इससे पहले भी विवादित बयानबाजी की है. उन्होंने पहले यह कहकर विवाद छेड़ दिया था कि भगवान राम का जन्म भारत के अयोध्या में नहीं, बल्कि नेपाल के चितवन जिले में अयोध्यापुरी के नाम से पहचाने जाने वाले माडी क्षेत्र में हुआ था.

 

केपी शर्मा ओली, प्रधानमंत्री नेपाल (फाइल फोटो)

काठमांडू: दुनिया भर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) मनाया गया. इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने दावा किया कि योग की उत्पत्ति भारत में नहीं, बल्कि उनके देश में हुई है. ओली ने अपने विवादास्पद दावे को भी दोहराया कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था.

'योग की उत्पत्ति नेपाल या उत्तराखंड के आसपास हुई'

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने संबोधन में कहा, एक राष्ट्र के रूप में भारत के अस्तित्व से बहुत पहले, नेपाल में योग का अभ्यास किया जाता था और किया जाता रहा है. उन्होंने कहा, योग की उत्पत्ति भारत में नहीं हुई थी. जब योग की खोज हुई थी, तब भारत का गठन नहीं हुआ था. भारत जैसा कोई देश नहीं था क्योंकि नेपाल में योग के प्रचलन में आने के समय कई सीमांत राज्य थे. तो योग की उत्पत्ति नेपाल या उत्तराखंड के आसपास हुई.

'भारतीय प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध किया'

ओली ने कहा कि हमने योग की खोज करने वाले अपने ऋषियों को कभी श्रेय नहीं दिया. हम हमेशा इस या उस प्रोफेसर और उनके योगदान के बारे में बात करते थे. उन्होंने कहा, हम अपना दावा ठीक से नहीं रख सके. हम इसे दुनिया भर में नहीं ले जा सके. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने साल के सबसे लंबे दिन पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव देकर इसे प्रसिद्ध किया. फिर इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. 

पहले भी की थी विवादित बयानबाजी

ओली ने इससे पहले भी विवादित बयानबाजी की है. उन्होंने पहले यह कहकर विवाद छेड़ दिया था कि भगवान राम का जन्म भारत के अयोध्या में नहीं, बल्कि नेपाल के चितवन जिले में अयोध्यापुरी के नाम से पहचाने जाने वाले माडी क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और अन्य के विशाल मंदिरों के निर्माण का आदेश दिया था और वह अपने दावों पर कायम भी रहे. उन्होंने कहा, अयोध्यापुरी नेपाल में है. वाल्मीकि आश्रम भी अयोध्यापुरी के पास नेपाल में है. सीता माता का देहांत देवघाट में हुआ था, जो नेपाल में अयोध्यापुरी और वाल्मीकि आश्रम के करीब है.

'नेपाल में हुआ आयुर्वेद पर शोध'

ओली ने यह भी कहा कि नेपाल प्रसिद्ध संतों और पतंजलि, कपिलमुनि, चरक जैसे महर्षियों की भूमि है. नेपाली प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कई अन्य संत नेपाल में पैदा हुए हैं, जिन्होंने सदियों से आयुर्वेद का अध्ययन और शोध किया. उन्होंने कहा, हिमालयी जड़ी बूटियों का अध्ययन बनारस (वाराणसी) से नहीं किया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि हिमालय में विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों पर शोध के बाद उन्हें बाद में वाराणसी ले जाया गया.

'नया इतिहास फिर से लिखना होगा'

ओली ने कहा, विश्वामित्र जैसे प्रसिद्ध संत नेपाल में पैदा हुए थे, उन्होंने हमारी भूमि में कई मंत्र विकसित किए. उन्होंने कहा कि यह वही ऋषि विश्वामित्र थे, जिन्होंने प्राचीन काल में नेपाल में भगवान राम और लक्ष्मण को विभिन्न प्रकार की शिक्षा प्रदान की थी. ओली ने जोर देकर कहा, ये सभी ऐतिहासिक और धार्मिक तथ्य इतिहास में विकृत किए गए थे, लेकिन इन्हें ठीक करने की आवश्यकता है. हमें नया इतिहास फिर से लिखना होगा. हमें सच बोलने में संकोच नहीं करना चाहिए, क्योंकि हम तथ्यों और इतिहास को जानते हैं. इतिहास और सभ्यता को कोई तोड़-मोड़ या विकृत नहीं कर सकता.

LIVE TV

 

Trending news