रिलीज से पहले विवादों में फंसी 'सत्यमेव जयते', फिल्म के इस सीन पर हुई शिकायत दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने से पहले ही कानूनी शिकंजे में फंस गई है. 

Last Updated : Jul 5, 2018, 09:36 PM IST
रिलीज से पहले विवादों में फंसी 'सत्यमेव जयते', फिल्म के इस सीन पर हुई शिकायत दर्ज

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने से पहले ही कानूनी शिकंजे में फंस गई है. फिल्म को लेकर हैदराबाद में शिया समुदाय ने धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. 

डीएनए की खबर के मुताबिक, बीजेपी माइनॉरिटी फ्रंट के जनरल सेक्रेटरी सैयद अली जाफरी ने यह आरोप लगाया है कि हाल ही में रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' की ट्रेलर में मुहर्रम को गलत ढंग से दिखाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, 'ट्रेलर के एक सीन में मुहर्रम के मातम को दिखाया गया है. ट्रेलर में इस सीन के दौरान फिल्म के अभिनेता जॉन अब्राहम मर्डर करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे हमारे समुदाय की भावना को ठेस पहुंचा है.' 

 

 

Bribe of any sort is wrong, whether accepting or giving! Beimaan ko maar ke corruption mitaane aa raha hu main, watch the Trailer tomorrow! #SatyamevaJayateOn15Aug . @milapzaveri @SMJFilm @tseries.official @emmayentertainment @nikkhiladvani @Bajpayee.Manoj #BhushanKumar @aishasharma25 @amrutakhanvilkar

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

 

सयैद अली जाफरी ने फिल्म से इस सीन को हटाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के लोकल ब्रांच में अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी शिकायत को मुंबई हेड ऑफिस भेजा जाए. जाफरी ने कहा है कि अगर फिल्म से इस सीन को नहीं हटाया गया तो वे लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे और फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. 

'सत्यमेव जयते' में मुख्य भूमिका में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी हैं. फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झावेरी हैं. फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़