Ranveer singh photoshoot: रणवीर सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोले-'फोटो को किया गया मॉर्फ'

Ranveer singh photoshoot: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फोटोशूट मामले में पुलिस के सामने पेश हुए. उन्होंने हाल में ही अपने फोटोशूट केस में अहम खुलासा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 15, 2022, 01:27 PM IST
  • पुलिस के सामने पेश हुए थे रणवीर सिंह
  • फोटो के साथ छेडछाड़ का लगाया था आरोप
Ranveer singh photoshoot: रणवीर सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोले-'फोटो को किया गया मॉर्फ'

नई दिल्ली: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुके हैं. वहीं वह अपने अतरंगी फैशन के लिए खूब लाइम लाइट बटोरते हैं. एयरपोर्ट लुक हो या कोई इवेंट हो, उनके कपड़े हमेशा खबरों में रहते हैं. कई बार उनका मजाक भी बनता है लेकिन वह इन सबसे बेफिक्र अपने फैशन से कोई समझौता नहीं करते. हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले रणवीर सिंह ने कुछ समय पहले अफने नेक्ड फोटोशूट से सबको चैंका दिया था. अभिनेता ने फोटोशूट मामले में मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में अहम खुलासा किया. अभिनेता का कहना है कि जिस एक तस्वीर के लिए उनके खिलाफ मुंबई में 26 जुलाई को अश्लीलता के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी, उनसे छेड़छाड़ की गई है.

क्या बोले रणबीर

अभिनेता रणवीर सिंह ने 29 अगस्त को मुंबई पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया था. उन्होंने अपने बयान में दावा किया था कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से वह तस्वीर शेयर नहीं की गई. अभिनेता ने कहा कि जिस तस्वीर का न्यूयॉर्क स्थित पेपर मैगजीन का हिस्सा होने की बात की जा रही है, वह इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर की गई सात तस्वीरों में एक नहीं है. उस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसी एक तस्वीर के आधार पर, जिसमें कथित रूप से अभिनेता का प्राइवेट पार्ट दिख रहा है, मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ अश्लीलता के आरोप में शिकायत दर्ज की थी.

फोटो की होगी जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस बात की पुष्टि करने के लिए तस्वीर को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है. जिससे पता चल सके कि यह मॉर्फ्ड है या नहीं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

अगर यह पता चलता है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है, तो रणवीर सिंह को मामले में क्लीन चिट मिल सकती है. 

मामले में पुलिस ने दी जानकारी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता ने अपने बयान में कहा है कि जो सात तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, वे अश्लील नहीं हैं. उन्होंने उन फोटो में अंडरवियर पहना हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तस्वीर को लेकर केस दर्ज कराया गया है, वह फोटो फोटोशूट का हिस्सा नहीं थी. उन्होंने हमें फोटोशूट के दौरान ली गई सभी तस्वीरों दिखाई व जमा की हैं. इसके बाद पुलिस ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को देखा, जिसमें शिकायतकर्ता वाली तस्वीर नहीं हैं.

ये भी पढ़े- Money laundering case: जैकलीन-नोरा के बाद सुकेश से जुड़ा निक्की तंबोली का नाम, ईडी ने खोले कई गहरे राज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़