नई दिल्ली: बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' बॉक्स-ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर चुकी है. साथ ही अपने पहले वीकेंड के कमाई के साथ 'मौजी' दर्जी की यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो चुकी है. 'सुई-धागा' के पहले वीकेंड के कमाई के आंकड़े सामने आ चुके है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड के तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 49 करोड़ 72 लाख रुपये का कारोबार कर चुकी है.
टेलरिंग कोच नूर के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे शुक्रवार को 8.30 करोड़ रुपये, शनिवार को 12.25 करोड़ रुपये और रविवार को 16.05 करोड़ रुपये के साथ कुल 36 करोड़ 60 लाख रुपये कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही सुई-धागा विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म ने विदेशों में अपने पहले वीकेंड पर कुल 1.80 मिलियन यानि 13 करोड़ 12 लाख रुपये को बिजनेस कर चुकी है. इस तरह से फिल्म ने कूल 49 करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई कर चुकी हैं.
#SuiDhaaga witnesses EXCELLENT GROWTH... Day 2 + Day 3 biz is a clear indicator that its target audience [families] have helped multiply the biz... Day 3 is *almost double* of Day 1... Fri 8.30 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.05 cr. Total: ₹ 36.60 cr [2500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2018
#SuiDhaaga fares well in its opening weekend... Collects $ 1.80 million [13.12 cr]...
USA-Canada: $ 583k
UAE-GCC: $ 594k
UK: $ 148k
RoW: $ 475k
Few cinemas yet to report.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2018
आपको बता दें कि 'सुई-धागा' की बजट मात्र 30 करोड़ रुपये है, जो कि यह फिल्म निकाल चुकी है. साथ ही ये वरुण धवन की 11वीं हिट फिल्म बन चुकी है. 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले वरुण ने अब तक 12 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से सिर्फ 'अक्टूबर' को छोड़कर इनकी सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. इस तरह से वरुण अब फिल्म निर्माताओं के लिए हिटमशीन बन चुके हैं.
इस फिल्म में अनुष्का ने ममता का किरदार निभाया है, जो कपड़ों पर कढ़ाई का काम करती हैं. वहीं वरुण ने फिल्म में मौजी का किरदार निभाया है, जो एक ट्रेलर मास्टर है. फिल्म का निर्माण यशराज बैनर्स के तले किया गया है. इस फिल्म की कहानी का आधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेड इन इंडिया' कैम्पेन है, जिसका उद्देश्य देश के लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण के प्रेरित करना है. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई थी.