नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दंगा फैलाने के लिए कुछ लोगों ने शानदार स्क्रिप्ट लिखी. पहले तो पूरी तैयारी के साथ नार्थ ईस्ट दिल्ली में दंगा भड़काया गया उसके बाद जब वहां सुरक्षाबलोंने मोर्चा सभाला तो देश के दुश्मनों ने दिल्ली के दूसरे हिस्सों में कल रात अफवाह फैला दी. दिल्ली पुलिस ने इस बार अफवाहों का खंडन करने में जरा भी वक्त नहीं लगाया और उसके बाद वहां शांति स्थापित हो गई.
दिल्ली को दहशत में लाने का 'हैदराबादी प्लान'
फिर से दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने की साजिश की गई. दिल्ली में रविवार को एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अफवाहों के माध्यम से दिल्ली में दंगा फैलाने कि कोशिश की गई और इसके लिए हैदराबाद के लड़कों के सोशल मीडिया अकांउंट का इस्तेमाल किया गया.
दिल्ली की शांति पर अफवाहों का दाग!
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि रविवार की शाम में एक बार फिर से दिल्ली के लोग दहशत में आ गए. दरअसल, दिल्ली के किसी खास इलाके में नहीं बल्कि कई इलाकों में एक बार फिर से दंगों की अफवाह एक साथ तेजी से फैली. अफवाह जंगल की आग की तरह किस तेजी से फैली जरा उसका दायरा देखिये.
- तिलक नगर
- हरि नगर
- ख्याला
- जैतपुर
- बदरपुर
- शाहीन बाग
- सुभाष नगर
- रोहिणी
- राजौरी गार्डन
- मंगोलपुरी
- अवंतिका, रोहिणी
दिल्ली के इन इलाकों में लोग अफवाहों को सच मान कर तुरंत घरों की ओर दौड़ पड़े. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और सड़क पर लोगों को समझाने के लिए उतर गई, पुलिस ने लोगों को अफवाह से बचने की तो सलाह दी ही...साथ ही में दिल्ली की शांति भंग करने वाले लोगों की पहचान शुरु कर दी.
दिल्ली में 'अफवाह फैलाओ, दंगा भड़काओ' गैंग सक्रिय
सूत्रों के अनुसार पुलिस को जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार दिल्ली को फिर से दंगों की आग में झोंकने की साजिश रची गई थी और इसके लिए बाकायदा पूरी योजना बनाई गई थी. इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया था.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कुछ अहम जानकारी सामने आ रही है.
- अफवाह फैलाने वाले गैंग के तार हैदराबाद से जुड़े
- खुफिया एजेंसी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले हैशटैग को पकड़ा
- खुफिया एजेंसी ने सोशल मीडिया पर संदिग्ध एक्टिव अकाउंट को पकड़ा
- इन अकाउंट के जरिए ही फेक जानकारी और वीडियो अपलोड किए गए
- दिल्ली में अफवाह फैलाने के लिए हैदराबाद के छात्रों की मदद ली गई
- उनसे ट्विटर और फेसबुक पर जानबूझकर खास मैसेज अपलोड कराए गए
- इसके लिए अफवाह गैंग ने कुछ खास हैशटैग का इस्तेमाल किया
- हैशटैग को ट्रेंड करवाने के लिए लगातार कोशिश की गई
इसे भी पढ़ें: पहले से थी ट्रंप यात्रा के दौरान दिल्ली को झुलसाने की साजिश, देखिए एक और सबूत
पुलिस ने भी इन अफवाहों का खंडन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस की तत्काल कार्रवाई की वजह से दिल्ली को अशांत करनेवालों की साजिश नाकाम हो गई और फिलहाल दिल्ली में पूरी तरह से शांति है. लेकिन अब दिल्ली पुलिस इस साजिश को बेनकाब करने के लिए इसके दोषियों को ढूंढ़ने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: क्यों बार-बार भड़काऊ बयान दे रहे हैं ओवैसी की पार्टी के नेता, एक विधायक ने फिर उगला जहर
इसे भी पढ़ें: रविवार की अफवाह भरी शाम, जब 2 घंटे डरी रही दिल्ली