कुर्सी की सियासत में 'ममता' कहां

माया ने यूपी में गठबंधन से कांग्रेस को दूध की मक्खी की तरह अलग कर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे. दलित वोट बैंक की ताकत और सियासी मजबूरी के कारण कांग्रेस ने अपमान के इस घूंट को तो पी लिया, लेकिन ममता के साथ जैसे को तैसा की रणनीति अपनाने में उसने जरा भी कोताही नहीं दिखाई. आलम यह रहा की प्रधानमंत्री की कुर्सी की चाहत में ममता बनर्जी की रैली से कांग्रेस और बीएसपी ने दूरी बना ली.

माया ने यूपी में गठबंधन से कांग्रेस को दूध की मक्खी की तरह अलग कर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे. दलित वोट बैंक की ताकत और सियासी मजबूरी के कारण कांग्रेस ने अपमान के इस घूंट को तो पी लिया, लेकिन ममता के साथ जैसे को तैसा की रणनीति अपनाने में उसने जरा भी कोताही नहीं दिखाई. आलम यह रहा की प्रधानमंत्री की कुर्सी की चाहत में ममता बनर्जी की रैली से कांग्रेस और बीएसपी ने दूरी बना ली.

ट्रेंडिंग विडोज़