रहस्य: क्या इस मंदिर में है सूर्य का रिमोट कंट्रोल ?

धरती से सूर्य क़रीब 15 करोड़ किलोमीटर दूर है। करोड़ों किलोमीटर की दूरी होने के बावजूद क्या संभव है कि धरती पर एक रिमोट से सूर्य की चाल को कंट्रोल किया जाए। जो धरती, सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है- क्या कोई ऐसी ताक़त हो सकती है - जो सूर्य को धरती से नचाए। पुराण कहता है कि हिंदुस्तान में एक ऐसा मंदिर है। इस मंदिर में एक ऐसे महादेव हैं। ये महादेव इतने बलशाली हैं कि 15 करोड़ किलोमीटर दूर से ही सूर्य की चाल को कंट्रोल करते हैं। पुराण कहता है कि भोलेशंकर की नज़रों के इशारे से ही सूरज की दिशा कभी उत्तर होती है तो कभी दक्षिण। बकायदा सू्रज के दिशा बदलने का सिग्नल भी महादेव के इस मंदिर से मिलता है।

धरती से सूर्य क़रीब 15 करोड़ किलोमीटर दूर है। करोड़ों किलोमीटर की दूरी होने के बावजूद क्या संभव है कि धरती पर एक रिमोट से सूर्य की चाल को कंट्रोल किया जाए। जो धरती, सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है- क्या कोई ऐसी ताक़त हो सकती है - जो सूर्य को धरती से नचाए। पुराण कहता है कि हिंदुस्तान में एक ऐसा मंदिर है। इस मंदिर में एक ऐसे महादेव हैं। ये महादेव इतने बलशाली हैं कि 15 करोड़ किलोमीटर दूर से ही सूर्य की चाल को कंट्रोल करते हैं। पुराण कहता है कि भोलेशंकर की नज़रों के इशारे से ही सूरज की दिशा कभी उत्तर होती है तो कभी दक्षिण। बकायदा सू्रज के दिशा बदलने का सिग्नल भी महादेव के इस मंदिर से मिलता है।

ट्रेंडिंग विडोज़