Islam

दुनिया में सबसे तेजी से फैलने वाला धर्म इस्लाम है.

कई फेसम सेलेब्रिटी ने इस्लाम कबूल किया है.

आज हम आपको इन्हीं सेलेब्रिटीज के नाम बताने वाले हैं.

Thomas abercrombie

Thomas abercrombie फेमस बास्किट बॉल प्लेयर हैं. उका जन्म 5 जुलाई 1987 में न्यजीलैंड में हुआ था. थोमस ने हाल ही में इस्लाम धर्म अपनाया है.

माइक टाइसन

माइक टाइसन फेमस बॉक्सर रह चुके हैं. 30 जुलाई 1966 में पैदा हुए माइक ने कुछ साल पहले ही इस्लाम धर्म अपनाया है.

Dave Chappelle

Dave Chappelle एक फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन और प्रोड्यूजर हैं. जब वह 17 साल के थे तो उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था.

Jennifer Grout

जेनिफर एक फेमस अमेरिकन सिगर हैं. उनकी शादी एक मोरोक्को के शख्स से हुई. इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया.

Shaquille O’Neal

शकील एक रिटायर्ड बास्किट बॉल प्लेयर हैं. उन्हें NBA इतिहास का सबसे डॉमिनेंट प्लेयर माना जाता है. शफीक ने 2008 में इस्लाम धर्म अपनाया था.

मोहम्मद अली

मोहम्मद अली का जन्म 17 जनवरी 1942 में हुआ था. वह एक बेहतरीन बॉक्सर थे. 1960 समर ओलंपिक में उन्होने गोल्ड जीता. उन्होंने 1964 में इस्लाम धर्म अपना लिया था.

Craig Hodges

Craig Hodges एक पर्व बास्किट बॉल प्लेयर हैं. उनका जन्म 27 जून 1960 में हुआ. क्रैग ने यंग उम्र में ही इस्लाम अपना लिया था,

VIEW ALL

Read Next Story