Advertisement

अररिया लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Araria Lok Sabha Chunav Result

बिहार के सीमांचल यानी पश्चिम बंगाल, नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से लगे इलाके में पड़ने वाली अररिया लोकसभा सीट काफी अहम मानी जाती है. देश में तीसरे आम चुनाव 1967 में अररिया लोकसभा अस्तित्व में आया था. इससे पहले अररिया पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था.अररिया लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीट हैं. इनमें नरपतगंज, रानीगंज, फरबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिक्ती शामिल है. जातीय समीकरण देखें तो अररिया में 15 फीसदी यादव हैं. पिछड़ा, अतिपिछड़ा और महादलित मिलकर 28 फीसदी वोट देते हैं. अररिया लोकसभा सीट में 13 फीसदी सवर्ण वोटर हैं. इसके अलावा मुस्लिम वोट बैंक भी कई फिरकों में बंटा हुआ है. सरकारी आंकडों के मुताबिक अररिया लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19,85,549 हैं. इनमें कुल पुरुष मतदाता 10,34,015 और महिला मतदाताओं की संख्या 9,51,445 है. जबकि थर्ड जेंडर के लगभग 1,723 वोट हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1PRADEEP KUMAR SINGHBJP600146
2SHAHNAWAZRJD580052
3SHATRUGHAN PRASAD SUMANInd13746
4MD GHOUSUL AZAMBSP12690
5MD. MOBINUL HAQUEInd12008
6MD. ISMAILBMF7354
7AKHILESH KUMARInd5120
8ZAWED AKHTARTNRMPI3041

विजेता उम्मीदवार 2019

PRADEEP KUMAR SINGHBJP
कुल वोट पाए618434
विजेता पार्टी का वोट 52.87%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1SARFARAZ ALAMRJD481193
2NOTANOTA20618
3RAM NRAYAN BHARTIBSP10294
4ABDUL WAHID KHANIND8168
5TARACHAND PASWANBMUP7266
6SHAHIN PRAVININD7139
7RAMA NAND RISHIDEOIND5959
8MD. MOBINUL HAQUEIND3037
9MUKESH SINGHIND2145
10SUDAMA SINGHBLND2059
11MD. MINHAZ ALAMIND1949
12MD. MATININD1369

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़