बुध गोचर 2023: बुध ने बनाया नीचभंग राजयोग, इन राशि वाले होंगे मालामाल, मिलेगा ऊंचा पद!
Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह ने मीन राशि में प्रवेश करके नीचभंग राजयोग बनाया है. यह राजयोग 3 राशि वालों की किस्मत चमकाएगा और उन्हें बड़ी तरक्की-पैसा देगा.
Trending Photos
)
Mercury Transit 2023 in Hindi: वैदिक ज्योतिष में 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर भविष्य की गणना की जाती है. ये ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. बीते 16 मार्च 2023 को ग्रहों के राजकुमार बुध ने गोचर करके मीन राशि में प्रवेश किया है. बुध ग्रह धन, बुद्धि, व्यापार, संवाद के कारक ग्रह हैं और अब अपनी नीच राशि मीन में प्रवेश करके नीचभंग राजयोग बना रहे हैं. नीचभंग राजयोग का असर सभी राशि वालों की बुद्धि, वाणी, करियर-व्यापार और आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. 12 में से 3 राशि वाले जातक ऐसे हैं, जिनके लिए ये नीचभंग राजयोग बेहद शुभ फल देगा. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए मीन राशि में बुध गोचर बहुत लाभ देगा.