Lucky Zodiac of December Month : हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर धन, वाणी, व्‍यापार आदि पर बड़ा असर डालता है. आज 27 नवंबर 2023 को बुध गोचर कर रहे हैं. बुध का धनु में प्रवेश महाधन योग बनाएगा. बुध का राशि परिवर्तन करके धनु में प्रवेश करना सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा. वहीं 3 राशि के जातकों के लिए यह महाधन योग बहुत लाभ देगा. बुध ग्रह 28 दिसंबर तक इस राशि में रहेंगे और पूरे महीने 3 राशि वालों को खूब धन-दौलत देंगे. यह शुभ योग इन जातकों के लिए धन प्राप्ति के कई अवसर देगा. आइए जानते हैं कि बुध गोचर से बन रहा महाधन योग किन राशि वालों को लाभ देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाधन योग देगा बंपर पैसा 


मेष राशि:  मेष राशि के जातकों के लिए यह महाधन योग बेहद लाभकारी साबित होने वाला है. इन जातकों को दिसंबर महीने में विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. आपको लाभ कमाने के कई मौके मिलेंगे. वाणी की दम पर काम बनेंगे. आप पूरी मेहनत और लगन से काम करें आपको सफलता जरूर मिलेगी. लोग आपकी वाणी से प्रभावित होंगे. 
 
मिथुन राशि: बुध राशि परिवर्तन से बन रहा महाधन योग मिथुन राशि वाले लोगों को जमकर लाभ देगा. संपत्ति से लाभ होगा. कारोबार अच्‍छा चलेगा. वाणी की दम पर काम बनते जाएंगे. आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ समय बिताएं, इससे आपका रिश्‍ता मजबूत होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. 


मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए महाधन योग खूब लाभ देगा. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है. यहां तक कि विवाह तय होने या शादी के बंधन में बंधने के पूरे योग हैं. आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. लीडरशिप की भूमिका में जो जातक हैं उन्‍हें जॉब के नए अवसर मिल सकते है. इन जातकों की नेतृत्व की क्षमता में निखार आएगा. लोग आपसे प्रभावित होंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)