Chaturgrahi Yog: गुरु की राशि में बनेगा 'चतुर्ग्रही योग', इन लोगों का होगा भाग्योदय; हैं धनलाभ के प्रबल योग
Chaturgrahi Yog: हिंदू पंचांग के अनुसार मीन राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इस योग का लाभ इन 3 राशि वालों को मुख्य रूप से मिलने वाला है.
Trending Photos
)
Guru Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करता है, तो उसकी युति कई अन्य ग्रह के साथ होती है. ग्रहों की युति का प्रभाव मानव जीवन पर साफ पड़ता है. बता दें कि 22 मार्च से यानी आज से मीन राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है. बता दें कि मीन राशि में चतुर्ग्रही योग सूर्य, चंद्र, गुरु और बुध के योग से हो रहा है. इसका प्रभाव कई राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिल रहा है. ये 3 राशियों के लोगों को अच्छा धनलाभ और भाग्योदय हो सकता है.