Diamond Gemstone: पत्नी को डायमंड रिंग गिफ्ट करने से पहले पढ़ लें ये खबर! वरना शुरू हो जाएगा बुरा वक्त
Diamond Ring in Astrology: हीरा पहनना और अपने करीबियों को तोहफे में डायमंड रिंग या डायमंड ज्वेलरी देना बड़े नुकसान का कारण बन सकता है. यदि आप भी अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड को डायमंड रिंग देने की योजना बना रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें.
हीरा पहनने के फायदे नुकसान: ज्योतिष शास्त्र में हीरा रत्न को बहुत प्रभावी माना गया है. कीमती रत्नों में शुमार हीरा या डायमंड का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शुक्र धन, विलासिता, प्रेम, रोमांस, सौंदर्य के कारक ग्रह हैं. लिहाजा जिन लोगों के लिए डायमंड पहनना शुभ होता है, उन्हें इसे धारण करने से बहुत लाभ होता है. वहीं जिन लोगों को हीरा पहनना सूट नहीं करता है, यह उनका बुरा वक्त शुरू कर देता है. लिहाजा डायमंड पहनने से पहले विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर सलाह ले लेना चाहिए कि आपके लिए हीरा पहनना शुभ है या नहीं. केवल फैशन या दिखावे के चक्कर में हीरा पहनना तगड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.
इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए हीरा
ज्योतिष शास्त्र में मोटे तौर पर 5 राशि वाले जातकों को हीरा पहनने की मनाही की गई है. यदि आपकी पत्नी या गर्ल फ्रेंड की राशि भी इसमें शामिल है तो उसे डायमंड रिंग या ज्वेलरी गिफ्ट देने से पहले विशेषज्ञ से सलाह ले लें. यदि कुंडली में ग्रह-दशाएं ऐसी हैं, जो हीरा पहनने की इजाजत देती हैं, तब ही हीरा धारण करें. हालांकि किसी भी रत्न का असर तब ही होता है, जब उसका वजन इतना हो कि वो असर डाल सके.
मेष- मेष राशि वालों के लिए एक निश्चित वजन से ज्यादा वाला डायमंड पहनना जीवन में कई मुसीबतों की एंट्री करवा सकता है. धन हानि हो सकती है. घर में झगड़े-तनाव बढ़ सकते हैं.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए हीरा पहनना जीवन में दुर्भाग्य ला सकता है. हालांकि विशेष स्थिति में वे डायमंड पहन सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि वालों के लिए भी हीरा पहनना शुभ नहीं होता है. धन हानि के योग बनते हैं. नौकरी-व्यापार में नुकसान होता है, तरक्की में बाधा आती है.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को हीरा पहनना नुकसान देता है. बने-बनाए काम बिगड़ने लगते हैं. कामों में असफलता ही हाथ लगती है.
मीन- मीन राशि वालों को भी हीरा पहनने से बचना चाहिए. वरना कामों में अशुभ फल मिलता है. किस्मत साथ नहीं देती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)