Vastu Tips: घर को बाय-बाय कह रही हैं खुशियां? वास्तु के इन आसान उपायों से होगी बरकत, भरी रहेगी तिजोरी
topStories1hindi1558418

Vastu Tips: घर को बाय-बाय कह रही हैं खुशियां? वास्तु के इन आसान उपायों से होगी बरकत, भरी रहेगी तिजोरी

Vastu Tips for Home: कई बार घर में घुसते ही लोगों का मूड खराब हो जाता है. उनको घुटन और चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है. आपके साथ भी ऐसा होता है तो घर में नेगेटिव ऊर्जा का वास है. इसको ठीक करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं. 

Vastu Tips: घर को बाय-बाय कह रही हैं खुशियां? वास्तु के इन आसान उपायों से होगी बरकत, भरी रहेगी तिजोरी

Vastu Tips For Money: कई लोगों के साथ अकसर ऐसा होता है कि घर से जब वे बाहर होते हैं तो उनका मन खुश रहता है. लोगों से बात भी अच्छे से करते हैं. लेकिन जैसे ही घर में घुसते हैं अजीब सी घुटन होने लगती है. मूड ऑफ और डिप्रेशन जैसा महसूस होने लगता है. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो घर में नेगेटिव ऊर्जा है. इसका मतलब यह भी है कि आपका बृहस्पति कमजोर है और घर में शुभता कम होती जा रही है.


लाइव टीवी

Trending news