Guru Gochar 2023: 12 साल बाद गुरु करेंगे 'मंगल' की राशि में गोचर, पूरे साल बैठकर खाएंगे ये लोग, नौकरी-कारोबार में होगा लाभ!
Jupiter Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु इस साल मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान किन राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है आइए जानें.
Written Byshilpa jain|Last Updated: Feb 08, 2023, 06:23 AM IST
Guru Gochar 2023 Date: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का लोगों पर अपना प्रभाव पड़ता है. 22 अप्रैल को गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मंगल की राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन में शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलते है. बता दें कि मेष राशि में गुरु 12 साल बाद प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में ये गोचर ज्यादा महत्वपूर्ण है. आइए जानें गुरु गोचर किन राशि वालों को धन लाभ और करियर में तरक्की देने वाला है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु के मेष में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों के जीवन में शुभ फलों की बाहार लग जाएगी. बता दें कि ये गोचर इस राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है. इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में पॉवर बढ़ेगी. वहीं, जीवनसाथी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी. इस अवधि में नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन और तरक्की मिलने की संभावना है. इस दौरान अविवाहित लोगों को भी रिश्तों के प्रस्ताव आ सकते हैं. व्यापारियों के लिए भी ये समय मुनाफा देकर जाएगी. पार्टनरशिप का बिजनेस कर रहे लोगों के लिए ये समय अनुकूल है.
कर्क राशि
ज्योतिषीयों का कहना है कि गुरु ग्रह का गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से फलदायी होगा. बता दें कि ये गोचर कर्क राशि वालों की गोचर कुंडली में कर्म भाव में होने जा रहा है. इस भाव को नौकरी और कार्यक्षेत्र का स्थान माना जाता है. ऐसे में इन जातकों को आर्थिल लाभ होने जा रहा है. करियर की शुरुआत कर रहे लोगों के लिए भी ये समय शुभ फलदायी साबित होगा. नौकरी के अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. वहीं, व्यापारियों को मुनाफा कमाने का अच्छा मौका मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को इस अवधि में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है.
मीन राशि
बता दें कि गुरू मीन राशि से निकलकर ही मेष में प्रवेश करेंगे. ऐसे में मीन राशि के लिए भी ये समय लाभकारी रहेगा. बता दें कि इस राशि के जातकों की गोचर कुंडली के दूसरे भाव में ये गोचर होने जा रहा है. इस स्थान को धन और वाणी का स्थान माना जाता है. ऐसे में मीन राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ होगा. उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं. वहीं, फंसा हुआ धन मिलने की भी पूरी संभवना है.