सुर्य गुरु युति 2023: 12 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग, शुरू होंगे 3 राशि वालों के अच्‍छे दिन, ताबड़तोड़ सफलता
Advertisement

सुर्य गुरु युति 2023: 12 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग, शुरू होंगे 3 राशि वालों के अच्‍छे दिन, ताबड़तोड़ सफलता

Sun And Jupiter Conjunction in Aries 2023: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार इस साल मेष राशि में सूर्य और गुरु ग्रह की युति बनने जा रही है. 12 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जो 3 राशि वालों के जातकों के सुनहरे दिन शुरू करेगा. 

फाइल फोटो

Surya Guru Yuti 2023 in hindi : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. वहीं देवगुरु बृहस्‍पति साल में एक बार राशि बदलते हैं. साल 2023 में गुरु ग्रह गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. अभी गुरु मीन राशि में संचरण कर रहे हैं. गुरु गोचर 22 अप्रैल 2023 को होगा और इसी महीने सूर्य भी गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस तरह मेष राशि में सूर्य और गुरु की युति बनेगी. 12 साल बाद मेष राशि में सूर्य-गुरु की युति का ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है. गुरु सूर्य की ये युति कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगी. इन लोगों को खूब धन लाभ होगा. साथ ही उन्‍नति मिलेगी. आइए जानते हैं सूर्य-गुरु की युति से लाभ पाने वाली लकी राशियां कौन सी हैं. 

सूर्य-गुरु की युति देगी इन राशि वालों को तगड़ा लाभ 

मेष राशि: मेष राशि में ही सूर्य और गुरु की युति होने जा रही है और यह मेष राशि वालों के लिए बहुत लाभ देगी. इन जातकों की ऊर्जा चरम पर होगी. आप अपने काम से अधिकारियों का दिल जीत लेंगे. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. खूब पैसा मिलेगा. बड़ा पद मिल सकता है. कुल मिलाकर करियर के लिए यह समय बड़ा लाभदायी रहेगा. 

मकर राशि : सूर्य-गुरु की युति मकर राशि वालों को भी बहुत लाभ देगी. इन राशि वालों के जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नया घर-गाड़ी खरीदने के प्रबल योग बनेंगे. कीमती सामान ले सकते हैं. नई नौकरी का प्रस्‍ताव आ सकता है. व्‍यापारियों को बड़ा लाभ होगा. आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. 

धनु राशि : सूर्य और गुरु ग्रह की युति धनु राशि के जातकों को बहुत लाभ दे सकती है. जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं, उनको सफलता मिलेगी. संतान सुख मिलेगा. परिवार के साथ किसी सुखद और यादगार ट्रिप पर जा सकते हैं. किसी बड़े संस्‍थान से बुलावा आ सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news