Lucky Number: अपनी बर्थ डेट से जानिए क्या है आपका लकी नंबर, इसके उपयोग से बदल सकती है किस्मत!
Lucky Number Astrology: अंकों का हमारे जीवन से गहरा संबंध है इसलिए लोग अपना लकी नंबर जानने के लिए बेताब रहते हैं. लकी नंबर का उपयोग व्यक्ति का भाग्य चमका सकता है.
Lucky Number by Numerology: अंकशास्त्र में जन्म तारीख के जरिए लकी नंबर जानने का तरीका बताया गया है. लकी नंबर का रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर अहम मौकों पर उपयोग भाग्य चमका सकता है. यही वजह है कि हर कोई अपना लकी नंबर जानना और उसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहता है. लकी नंबर का इस्तेमाल लोग अपनी गाड़ी के नंबर से लेकर अहम काम करने के लिए सही तारीख चुनने जैसे तमाम कामों में करते हैं. इससे सफलता मिलने की संभावना
सबसे पहले अपना भाग्यांक निकालें
लकी नंबर जानने के लिए सबसे पहला अपना भाग्यांक निकालना जरूरी है. इसके लिए अपने जन्म की तारीख, महीना और साल का योग करें. उदाहरण के लिए यदि किसी का जन्म 4.10.1995 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 4+10+1995 होगा. यानी 4+1+6=11=2 होगा. यानी उस व्यक्ति के लिए लकी नंबर 2 होगा. इस तरह 1 से 9 तक के भाग्यांक रहते हैं. अब भाग्यांक के जरिए अपना लकी नंबर जान सकते हैं.
भाग्यांक से जानें लकी नंबर
भाग्यांक 1: भाग्यांक 1 वाले लोगों के लिए लकी नंबर 1, 10, 19, 28 हैं. इन तारीखों में किए गए काम उन्हें विशेष सफलता दिलाएंगे. इसके अलावा उनके लिए रविवार और गुरुवार का दिन भी काफी शुभ रहेगा.
भाग्यांक 2: जिन लोगों का भाग्यांक 2 है उनके लिए 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 तारीखें या अंक शुभ हैं. वही शुभ दिन सोमवार और बुधवार हैं.
भाग्यांक 3: भाग्यांक 3 वाले लोगों के लिए 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27, 30 तारीखें और अंक शुभ हैं. साथ ही मंगलवार और शुक्रवार का दिन शुभ रहेगा.
भाग्यांक 4: भाग्यांक 4 वाले लोगों के लिए 2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 तारीखें शुभ हैं. इसके अलावा बुधवार और सोमवार का दिन विशेष शुभ रहता है.
भाग्यांक 5: भाग्यांक 5 वालों के लिए 5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 तारीखें या अंक लकी हैं. साथ ही बुधवार, गुरुवार और शनिवार के दिन लकी रहेंगे.
भाग्यांक 6: जिन लोगों का भाग्यांक 6 है उनके लिए 6, 9, 15, 18 और 24 अंक और तारीखें फलदायी हैं.साथ ही लकी दिन शुक्रवार और मंगलवार हैं.
भाग्यांक 7: भाग्यांक 7 वाले लोगों के लिए 7, 14, 16, 25 और 26 शुभ तारीखें हैं. वहीं बुधवार, गुरुवार और शनिवार शुभ हैं.
भाग्यांक 8: भाग्यांक 8 वालों के लिए शुभ तारीखें 4, 8, 16, 17 व 26 हैं. वहीं शुभ दिन शनिवार और बुधवार हैं.
भाग्यांक 9: जिन लोगों का भाग्यांक 9 है उनके लिए 9, 15, 18 और 27 तारीखें या अंक शुभ माने जाते हैं. साथ ही मंगलवार और शुक्रवार काफी शुभ हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)