Grah Gochar In Libra 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह कुछ ग्रह गोचर करके सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं. बता दें कि अक्टूबर में 6 बड़े ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करेंगे. बता दें कि इन 6 ग्रहों के गोचर करने से सभी 12 राशियों का जीवन प्रभावित होता है. वहीं, अक्टूबर में एक ही ग्रह दो बार गोचर करने जा रहा है. माह की शुरुआत बुध गोचर के साथ हुई थी. इसके साथ ही इस माह में बुध, मंगल, शुक्र, सूर्य और केतु अपना स्थान परिवर्तन कर कुछ राशियों को शुभ तो कुछ राशियों को अशुभ फल प्रदान करेंगे. वहीं, तुला राशि में बुध, सूर्य, मंगल और केतु के गोचर से 4 ग्रहों का मेला लग जाएगा. इन सबका राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा लेकिन 3 राशि वालों की किस्मत का तारा ऊंचाईयां छूने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुध का कन्या में गोचर 


बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को रात 8 बजकर 29 मिनट पर बुध स्वराशि कन्या में गोचर कर चुके हैं. और इसका प्रभाव कई राशियों के जीवन पर शुभ तो कुछ के जीवन पर अशुभ देखने को मिला है. 


शुक्र का सिंह में गोचर 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र 2 अक्टूबर 2023 को रात 12 बजकर 43 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे.


मंगल का तुला में प्रवेश 


बता दें कि ग्रहों के सेनापति 3 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 12 बजे शुक्र ग्रह की राशि तुला में प्रवेश करने वाले हैं. 


सूर्य का तुला में प्रवेश 


शास्त्रों के अनुसार सूर्य 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 


बुध का तुला में गोचर 


बता दें अक्टूबर में बुध दो बार गोचर करेंगे. 19 अक्टूबर को बुध तुला राशि में गोचर करेंगे.


राहु का मीन में प्रवेश


बता दें कि राहु को छाया ग्रह माना गया है और ये 30 अक्टूबर को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा. 


केतु का तुला में प्रवेश 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केतु 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर तुला राशि में गोचर करने वाले हैं. 


ग्रह गोचर 2023 का राशियों पर प्रभाव 


अक्टूबर में 6 बड़े ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करके ग्रह गोचर करने वाले हैं. इन ग्रह गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर शुभ और अशुभ रूप में पड़ेगा. इसमें कुछ राशियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा, तो कुछ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. बता दें कि अक्टूबर 2023 को ग्रहों के गोचर से मिथुन, कन्या, सिंह और धनु राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है. इतना ही नहीं, इस समय नौकरीपेशा जातकों से उनके ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. इस दौरान उन्हें प्रमोशन मिल सकता है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय ग्रहों के गोचर से व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. इस समय आप अच्छा समय बिताएंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी. इन राशियों के जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपने काम में सफलता मिल सकती है. वहीं, नौकरी करने वाले लोगों को भी मेहनत का फल मिलेगा और काम में सफलता मिलेगी. 


Palmistry: हाथ की लकीरों पर बन रहा है ये योग, तो लाइफ में सरकारी नौकरी मिलना तय, पूरे ठाठ-बाट से कटता है जीवन
 


Budh Gochar 2023: अक्टूबर के 17 दिन जमकर चांदी कांटेगे ये 4 राशि के लोग, इस शुभ योग से बरसेगा अटूट पैसा
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)