Vishnu Rekha Kya hai: हाथ में विष्‍णु रेखा का होना बेहद शुभ माना जाता है. हथेली में विष्‍णु रेखा हो तो जातक को अपने जीवन में हर सुख मिलता है. हालांकि ये रेखा कम ही लोगों के हाथ में होती है लेकिन जिनके हाथ में होती है उनकी किस्‍मत चमक जाती है. इन लोगों को अपने जीवन में खूब धन-दौलत, शोहरत, मान-सम्‍मान सब कुछ मिलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां होती है हथेली में विष्‍णु रेखा?


यदि हथेली में हृदय रेखा से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत पर इस तरह जाए कि हृदय रेखा 2 भागों में बंटी नजर आए तो उसे विष्णु रेखा कहते हैं. स्‍पष्‍ट और गहरी विष्‍णु रेखा बेहद शुभ होती है. ऐसे लोगों पर भगवान विष्‍णु की हमेशा कृपा रहती है और उन्‍हें हर कदम पर किस्‍मत का साथ‍ मिलता है. इसलिए इन लोगों को कामों में आसानी से सफलता मिल जाती है. हालांकि अस्‍पष्‍ट और कटी-फटी विष्‍णु रेखा शुभ फल नहीं देती है. बल्कि कई बार इस पर बने अशुभ चिह्न जातक को जीवन में खूब संघर्ष भी कराते हैं.


पाते हैं ऊंचा पद- अपार प्रतिष्‍ठा 


हाथ में विष्‍णु रेखा हो तो जातक जिस भी क्षेत्र में जाएं जमकर तरक्‍की करते हैं. ये जातक अपने जीवन में ऊंचा पद पाते हैं. उन्‍हें खूब मान-सम्‍मान और लोकप्रियता मिलती है. जाहिर सी बात है वे बेहद अमीर भी बनते हैं. उन्‍हें आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ती है. इसके अलावा उनमें साहस और निडरता कूट-कूट कर भरी होती है. इसलिए वे चुनौतियों से नहीं घबराते हैं और हर हाल में डटे रहते हैं. इस कारण भी लोग इन्‍हें बेहद पसंद करते हैं. साथ ही ये लोग काफी धार्मिक होते हैं और अच्‍छा आचरण करते हैं. हमेशा सच्‍चाई-ईमानदारी की राह पर चलते हैं. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)