Ratna Jyotish: इन रत्नों को एक बार पहन लिया तो चमक सकती है किस्मत, शनि ग्रह से भी है संबंध
Gemstone: भारत में कई लोग अपने अंगुलियों में अंगूठी पहनते हैं और उनमें रत्न भी जड़े होते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में ऐसी सलाह दी जाती है कि हमेशा वही रत्न धारण करना चाहिए जो कि आपकी राशि या फिर आपकी कुंडली के हिसाब से बढ़िया हो. अगर गलती से कोई गलत रत्न धारण कर लिया जाता है तो उसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
Jyotish: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रत्न धारण करने से लोग प्रगति की राह पर अग्रसर हो सकते हैं. भारत में कई लोग अपने अंगुलियों में अंगूठी पहनते हैं और उनमें रत्न भी जड़े होते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में ऐसी सलाह दी जाती है कि हमेशा वही रत्न धारण करना चाहिए जो कि आपकी राशि या फिर आपकी कुंडली के हिसाब से बढ़िया हो. अगर गलती से कोई गलत रत्न धारण कर लिया जाता है तो उसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि राशि के हिसाब से कौनसा रत्न पहना चाहिए...
मेष- इन राशि के लोगों का स्वामी ग्रह मंगल होता है. ऐसे में इन लोगों को मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है.
वृषभ- इन राशि का स्वामी शुक्र माना जाता है. ऐसे में इन लोगों को हीरा पहनने की सलाह दी जाती है.
मिथुन- इन राशि के लोगों का स्वामी बुध होता है. इन्हें हरे रंग का पन्ना धारण करने की सलाह दी जाती है.
कर्क- कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इन लोगों को मोती धारण करने की सलाह दी जाती है.
सिंह- इन राशि के लोगों का स्वामी सूर्य ग्रह है. इन्हें माणिक धारण करने की सलाह दी जाती है.
कन्या- इन राशि के लोगों का स्वामी बुध है. इन्हें हरे रंग का पन्ना धारण करने की सलाह दी जाती है.
तुला- इन राशि के लोगों का स्वामी शुक्र है. इन्हें हीरा धारण करने की सलाह दी जाती है.
वृश्चिक- इनका स्वामी मंगल है. इन्हें लाल रंग का मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती है.
धनु- धनु राशि का स्वामी बृहस्पति है. इन्हें पीला पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है.
मकर- इनका स्वामी शनि है. इन्हें नीलम धारण करनी की सलाह दी जाती है.
कुंभ- इन राशि के लोगों का स्वामी शनि है. इन्हें भी नीलम धारण करने के लिए कहा जाता है.
मीन- इन राशि के शासक राहु और शनि दोनों हैं. ये लोग पीला पुखराज, मोती और मूंगा धारण कर सकते हैं.
हालांकि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले अपने ज्योतिषि से सलाह जरूर लें और उसके बाद ही सही रत्न धारण करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)