S letter name personality in Hindi: वैदिक ज्‍योतिष की शाखा नाम ज्‍योतिष या नेम ऐस्‍ट्रोलॉजी में नाम के पहले अक्षर के जरिए पर्सनालिटी ट्रैट्स बताए गए हैं. A से लेकर Z तक के नाम वाले सभी लोगों में कुछ न कुछ अच्‍छाइयां-बुराइयां होती हैं. आज हम उन लोगों के स्‍वभाव, व्‍यवहार के बारे में जानते हैं जिनका नाम S से शुरू होता है. S नाम वाले लोग कुछ मामलों में बहुत भाग्‍यशाली होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आकर्षक और रोमांटिक होते हैं S नाम वाले लोग 
 
S नाम वाले लोग बेहद ईमानदार और अपने पार्टनर के प्रति समर्पित होते हैं. वे अपने पार्टनर को बहुत प्‍यार करते हैं और उससे भी वैसी ही उम्‍मीद करते हैं. साथ ही S नाम वाले लोग बहुत आकर्षक होते हैं और रोमांटिक भी होते हैं. इसलिए इन लोगों की लव लाइफ, मैरिड लाइफ बहुत सुखद और रोमांटिक रहती है.


पैदाइशी लीडर होते हैं S नाम वाले लोग


S नाम वाले लोग पैदाइशी लीडर होते हैं. इनमें कमाल के मैनेजमेंट स्किल्‍स होते हैं. वे तोल-मोलकर बोलते हैं और अपनी वाणी की दम पर काम बना लेते हैं. इनकी पर्सनालिटी ऐसी होती है कि लोग आसानी से इनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. कह सकते हैं कि इनमें महफिल लूटने की सारी खूबियां होती हैं. साथ ही ये बेहद बुद्धिमान और रचनात्‍मक होते हैं. वे अपनी मेहनत व लगन से सफलता प्राप्त करते हैं. वे जो ठान लें उसे पा ही लेते हैं. 


ऊंचा पद और खूब पैसा कमाते हैं जिनका नाम S से शुरू हो 


S नाम वाले लोग करियर और आर्थिक स्थिति के मामले में बहुत लकी होते हैं. ये लोग जिस क्षेत्र में जाएं उसमें खूब सफलता और ऊंचा मुकाम पाते हैं. कई बार ये लोग 35 से 40 की उम्र के बाद बहुत तरक्‍की करते हैं. इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी अच्‍छी रहती है. वे लग्‍जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)