Shukra Gochar 2023: शुक्र गोचर कर चमकाएंगे इन लोगों का भाग्य, उम्मीद से अधिक होगा प्राप्त
Advertisement
trendingNow11571854

Shukra Gochar 2023: शुक्र गोचर कर चमकाएंगे इन लोगों का भाग्य, उम्मीद से अधिक होगा प्राप्त

Venus Transit 2023: शुक्र का परिवर्तन कर्क राशि वालों को लंबी यात्रा कराएगा. वहीं, सरकार के माध्यम से भाग्य चमकेगा. इस दौरान पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी. जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे.

 

Venus Transit 2023

Venus Rashi Parivartan 2023: शुक्र ग्रह अब अपनी उच्च राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मीन राशि में प्रवेश करते ही शुक्र उच्चता को प्राप्त हो जाएंगे. मीन राशि के स्वामी गुरु हैं, वहां पहुंच कर शुक्र  ज्ञान से ओतपोत होंगे. 15 फरवरी को शुक्र देव शनि की राशि कुंभ से गुरु की राशि मीन में चले जाएंगे और फिर वहां पर 11 मार्च तक रहेंगे. मीन राशि में शुक्र के जाने से कर्क राशि के लोगों की नौकरी और कारोबार, स्वभाव, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक रिश्ते और सेहत में महत्वपूर्ण परिवर्तन आएंगे. आइए जानते हैं इस राशि और लग्न के लोगों पर शुक्र का क्या और कैसा प्रभाव पड़ेगा. 

- कर्क राशि के नौकरी या व्यापार करने वालों को अपने-अपने कार्यों के सिलसिले में लंबी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है, इसलिए तैयारी कर लेना चाहिए. 

- भाग्य तो प्रबल रहेगा ही राज्य सरकार की तरफ से भी ऐसा कुछ हो सकता है, जिसके माध्यम से आपके भाग्य में और भी वृद्धि हो जाए. 

- धन की कोई कमी नहीं रहेगी, यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ है तो उन्हें रिमांड करा दें इस दौरान मिल सकता है.

- कारोबार के मामले में आप जितने लाभ की उम्मीद कर रहे हैं, उससे काफी अधिक की प्राप्ति हो सकती है. 

- मित्रों के साथ बनाकर रखें, उनके साथ गपशप करने के लिए समय निकालें, क्योंकि उनके माध्यम से आपको लाभ की प्राप्ति होने वाली है. 

- आपको इस बीच अच्छे मन पसंद कपड़ों के साथ ही ज्वैलरी खरीदने का भी समय चल रहा है.

- परिवार में भाई से सहयोग के साथ ही स्नेह भी मिलेगा. 

- आपकी जीवनसाथी उदारता के साथ लोगों की मदद करेंगी/करेंगे. 

- धर्म-कर्म में मन लगेगा जिसके चलते स्व प्रेरणा से आप ईश्वर की आराधना में मन लगाएंगे और अपने गुरु तथा घर आने वाले अतिथियों का दिल खोल कर सम्मान करेंगे. 

- शरीर स्वस्थ रहेगा किंतु सेहत के मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए. 

- अपनी दिनचर्या को नियमित रखें और उसमें योग प्राणायाम को भी स्थान दें.  

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news