Tirgrahi Yog in Kumbh: जल्द पलटी मारेगी इन लोगों की किस्मत! शनि की राशि कुंभ में त्रिग्रही योग देगा अकूत धन
Tirgrahi Yog in Aquarius February 2023 in Hindi: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जल्द ही कुंभ राशि में त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. शनि, सूर्य और बुध की युति से बन रहा यह योग 3 राशि वालों को बड़ा लाभ देगा.
Trending Photos

Shani Budh Surya Yuti in Kumbh: वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस समय शनि गोचर करके कुंभ राशि में पहुंच चुके हैं. अब फरवरी महीने में बुध और सूर्य भी गोचर करके कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे. 7 फरवरी को कुंभ में बुध गोचर होगा और इसके बाद 13 फरवरी को सूर्य गोचर होगा. इस तरह शनि की राशि कुंभ में शनि, सूर्य और बुध की युति त्रिग्रही योग बनाएगी. इस त्रिग्रही योग का सभी 12 राशियों पर बड़ा असर पड़ रहा है. वहीं 3 राशि वालों के लिए तो कुंभ राशि में बन रहा त्रिग्रही योग बहुत शुभ रहेगा. इन जातकों को करियर में बड़ी तरक्की मिल सकती है. प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी इन लोगों की किस्मत चमका देगी.