Shukra Gochar 2023: `शनि` की राशि में शुक्र का प्रवेश इन राशि वालों को करेगा मालामाल, बैंक बैलेंस में होगी बेहिसाब बढ़ोतरी!
Shukra Gochar: साल 2023 में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ऐसे में 22 जनवरी को शुक्र ग्रह शनि की ही राशि में कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा. जानें शुक्र गोचर से कौन सी राशियां मालामाल होने वाली हैं.
Shukra Gochar In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह अपने निश्चित समय पर ही राशि परिवर्तन करता है. नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इस माह में कई बड़े ग्रहों का गोचर सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव डालेगा. प्यार- पैसा, भोगविलास और सभी सुख-सुविधाओं के दाता शुक्र 3 दिन बाद 22 जनवरी को अपने मित्र शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस गोचर से जहां कुछ राशियों को हानि होगी. वहीं, कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. आइए जानें इन राशियों के बारे में.
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभदायी रहने वाला है. बता दें कि इस राशि के जातकों के लिए शुक्र आठवें औऱ लग्न के स्वामी हैं. शुक्र के गोचर से तुला राशि वालों को कारोबार में अच्छा मुनाफा . लव लाइफ में सुधार होगा. आपके प्यार को घर वालों की मंजूरी मिल जाएगी. सिनेमा और कला से जुड़ी महिलाओं के लिए भी ये गोचर बेहद फलदायी रहने वाला है. वहीं, कम्युनिकेशन और लेखन से जुड़े लोगों को इस अवधि में नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है.
वृष राशि
इसके अलावा, वृष राशि के जातक भी शुक्र गोचर से धनवान बन जाएंगे. बता दें कि शुक्र इस राशि के लग्न और छठे भाव के स्वामी हैं. इस दौरान ये गोचर इस राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति दिलाएगा. किसी महिला सहकर्मी की मदद से व्यक्ति को बिजनेस में विशेष लाभ होगा. इस दौरान महिलाएं नया काम शुरू कर सकती हैं. शुक्र के गोचर से वाहन खरीदने के योग भी बन सकते हैं. वहीं, घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.
कुंभ राशि
शुक्र का गोचर कुंभ राशि में लग्न में होगा. इस वजह से आफको हर तरफ से सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. अगर किसी जातक की शादी में रुकावटें आ रही हैं, तो दूर हो सकती है. अगर कोई काम करने की सोच रहे हैं, तो पार्टनरशिप में शुरू किया जा सकता है. समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. विवाहित जोड़ों अगर संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, तो येसमय उपयुक्त है. महिलाओं के जीवन में किसी नए व्यक्ति की एंट्री हो सकती है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)