साप्‍ताहिक अंक राशिफल: इन बर्थडेट वालों को इस हफ्ते मिलेगा बड़ा तोहफा, खुशियों से भर जाएगी झोली!
topStories1hindi1627207

साप्‍ताहिक अंक राशिफल: इन बर्थडेट वालों को इस हफ्ते मिलेगा बड़ा तोहफा, खुशियों से भर जाएगी झोली!

Weekly Numerology 27 march to 2 april 2023 in hindi: अंक ज्‍योतिष के अनुसार आने वाला सप्‍ताह कुछ लोगों के लिए सुनहरे मौके लेकर आ रहा है. इन मूलांक वाले जातकों को यह समय खूब लाभ देगा. 

साप्‍ताहिक अंक राशिफल: इन बर्थडेट वालों को इस हफ्ते मिलेगा बड़ा तोहफा, खुशियों से भर जाएगी झोली!

Saptahik Ank Jyotish 27 march to 2 april 2023: साप्‍ताहिक अंक राशिफल के अनुसार मार्च के आखिरी हफ्ते में गुरु अस्‍त हो रहे हैं. वहीं बुध गोचर कर रहे हैं. इन सभी का असर लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा क्‍योंकि गुरु मूलांक 3 के स्‍वामी हैं और बुध मूलांक 5 के स्‍वामी हैं. अंक ज्‍योतिष में मूलांक के आधार पर भविष्‍य की गणना की जाती है, जो कि जन्‍म तारीख का जोड़ होता है. जैसे किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍मे जातक का मूलांक 1 होगा. आइए जानते हैं कि 27 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक का समय सभी मूलांक वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा. 


लाइव टीवी

Trending news