150cc Bike Sales in July: भारत में सबसे ज्यादा खरीदारी कम्यूटर बाइक्स की होती है, जो आमतौर पर 100 सीसी इंजन के साथ आती हैं. लेकिन जो लोग थोड़ी स्टाइलिश और पावरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं और कीमत भी ज्यादा नहीं देना चाहते, वह 150 से 200 सीसी सेगमेंट की बाइक पसंद करते हैं. इस सेगमेंट में बजाज से लेकर टीवीएस और होंडा जैसी कंपनियां लगातार प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. जून महीने की बात करें तो बजाज की एक बाइक ने टीवीएस अपाचे और होंडा यूनिकॉर्न को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले महीने 32,924 यूनिट्स की बिक्री के साथ बजाज पल्सर इस सूची में सबसे आगे रही. जून 2023 में इस बाइक की 32,924 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल जून के मुकाबले बजाज पल्सर ने 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और इस बाइक के पास 24 फीसदी का मार्केट शेयर मौजूद है. लिस्ट में टीवीएस अपाचे की बिक्री दूसरे नंबर पर थी. इस बाइक ने 68.05 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 28,127 यूनिट्स की बिक्री की है. 


होंडा यूनिकॉर्न लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. जून 2022 में बेची गई केवल 79 यूनिट्स के मुकाबले इसकी जून 2023 में बिक्री 33687.34 प्रतिशत बढ़कर 26,692 यूनिट हो गई. 150-200cc सेगमेंट में इन तीन मॉडलों ने मिलकर 65 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की. चौथे नंबर पर रही यामाहा FZ के लिए सालाना आधार पर 15.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.


बजाज पल्सर की कीमत
कंपनी बजाज पल्सर सीरीज के तहत कई मॉडल्स की बिक्री करती है. इसमें सबसे सस्ता मॉडल Pulsar 125 है, जिसकी कीमत करीब 82 हजार रुपये है. जबकि सबसे महंगा मॉडल Pulsar RS 200 है, जिसकी कीमत 1.71 लाख रुपये है. इसके अलावा Pulsar NS125, 150, NS160, N160, N250, F250, और NS200 जैसे मॉडल्स भी उपलब्ध हैं.