Vehicle Number Plate: इंडिया बहुत बड़ा कार मार्केट है. इसके साइज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते साल यानी 2023 में 41 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल बिके हैं.
Trending Photos
Vehicle Number Plate Color: इंडिया बहुत बड़ा कार मार्केट है. इसके साइज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते साल यानी 2023 में 41 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल बिके हैं. अब जाहिर सी बात है कि इन्हें सिर्फ एक ही प्रोफेशन या सेक्टर से जुड़े लोगों तो खरीदा नहीं होगा. यह अलग-अलग प्रोफेशन और सेक्टर के लोगों के पास गए होंगे. और, इसी के आधार पर व्हीकल की नंबर प्लेट का कलर भी तय होता है.
आपने अगर नोटिस किया हो तो अक्सर आपको लाल, हरी या नीली नंबर प्लेट वाली कारें दिख जाती हैं और व्हाइट नंबर प्लेट वाली कारें तो सड़कों पर भरी रहती हैं. लेकिन, क्या आपने यह सोचा कि अलग-अलग कलर की नंबर प्लेट्स का क्या मतलब होता है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.
सफेद नंबर प्लेट: यह सबसे आम कलर की नंबर प्लेट है और आम नागरिकों के निजी व्हीकल्स (जैसे कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर) को दी जाती है.
पीली नंबर प्लेट: यह नंबर प्लेट कमर्शियल व्हीकल्स (जैसे टैक्सी, ऑटो रिक्शा, ट्रक, बस) को दी जाती है. पीली नंबर प्लेट यानी कमर्शियल व्हीकल.
हरी नंबर प्लेट: यह नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को दी जाती है. अगर आप किसी व्हीकल पर हरी नंबर प्लेट देखें तो समझ जाएं कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स है.
लाल नंबर प्लेट: यह टेंपरेरी रजिस्ट्रेन नंबर के साथ दी जाती है. आमतौर पर यह व्हीकल या तो डीलरशिप के होते हैं या फिर वह होते हैं जिनका परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर आए बिना ओनर को डिलीवरी दे दी जाती है.
नीली नंबर प्लेट: यह विदेशी व्हीकल ओनर्स को दी जाती है, जो आमतौर राजदूत और विदेशी प्रतिनिधि होते हैं. एम्बेसी के व्हीकल की नंबर प्लेट नीली होती है.
भारत के राजकीय प्रतीक वाली लाल नंबर प्लेट: यह भारत के राष्ट्रपति या किसी राज्य के राज्यपाल के ऑफिशियल व्हीकल को दी जाती है.