Anand Mahindra ने शेयर की फोटो, यूं धोखा खा गए लोग
Advertisement
trendingNow1807898

Anand Mahindra ने शेयर की फोटो, यूं धोखा खा गए लोग

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का सेंस ऑफ ह्यूमर भी गजब का है. हाल ही में उन्होंने दृष्टिभ्रम यानी ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) की फोटो शेयर की जो अब वायरल है. 

फोटो साभार: Twitter @anandmahindra

नई दिल्ली: बिजनेस टाइकून और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. किसी सवाल का जवाब देना हो या अपनी बात दुनिया के सामने रखनी हो वो जरा भी देर नहीं लगाते. Twitter पर वो दिल खोलकर अच्छी चीजों की तारीफ करते हैं. 

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का सेंस ऑफ ह्यूमर भी गजब का है. हाल ही में उन्होंने दृष्टिभ्रम यानी ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) की फोटो शेयर की जो अब वायरल हो रही है. ऐसा क्यों है, वो आगे बताएंगे लेकिन पहले देखिए उनका ये ट्वीट.

पहली नजर में इसे देखकर लगेगा कि तस्वीर में नजर आ रही सभी लकीरें टेढ़ी हैं. लेकिन जब आप एक-एक करके हर लाइन को ध्यान देखेंगे तो पता चलेगा कि सभी सीधी हैं. अब यही बात लोगों को हैरान कर रही है. लोग सोच में पढ़ गए हैं कि आखिर कैसे,  ऐसे में भला आपको भी यकीन न आ रहा हो तो ट्राइ कर लीजिए.

ये भी पढ़ें - शादी करने जा रही हैं Ekta Kapoor? हैंडसम हंक के साथ शेयर की फोटो

नजरिया बदलने की सीख
इस फोटो शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा, ‘मैं इस ऑप्टिकल ऑप्टिकल इल्यूजन के पीछे की साइंस नहीं समझ पा रहा. लेकिन हकीकत में ये काम करता है. यकीनन ये  नैतिक रूप से भी प्रासंगिग है, यानी आप उस लेंस को बदलें जिसके जरिए आप दूसरों को जज करते हैं.'

महिंद्रा के इस ट्वीट पर लोगों ने तरह तरह के कैप्शन दिए हैं. वहीं हजारों लोग इसे पसंद यानी LIKE कर चुके हैं. 

LIVE TV
 

Trending news