Auto Expo: ह्युंडई की Elite i20 फेसलि‍फ्ट लॉन्‍च, कीमत सिर्फ 5.34 लाख रुपये
Advertisement

Auto Expo: ह्युंडई की Elite i20 फेसलि‍फ्ट लॉन्‍च, कीमत सिर्फ 5.34 लाख रुपये

नई एलीट आई20 का एक्‍सटीरि‍यर बेहद शानदार है. वहीं, डिजाइनिंग को लेकर भी कंपनी ने काफी ख्याल रखा है.

नई एलीट आई20 का एक्‍सटीरि‍यर बेहद शानदार है. वहीं, डिजाइनिंग को लेकर भी कंपनी ने काफी ख्याल रखा है.

नई दि‍ल्‍ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडि‍या ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार एलीट आई20 के फेसलि‍फ्ट वर्जन लॉन्च किया है. इसे ऑटो एक्‍सपो 2018 में लॉन्‍च कि‍या गया है. नई एलीट आई20 के एक्‍सटीरि‍यर और इंटीरि‍यर दोनों में बदलाव कि‍ए गए हैं. कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 5,34,900 रुपयेऔर डीजल वर्जन की कीमत 673,000 रुपये रखी है.

  1. एलीट आई20 के एक्‍सटीरि‍यर-इंटीरि‍यर में बदलाव कि‍ए गए
  2. पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 5,34,900 रुपये
  3. डीजल वर्जन की कीमत 673,000 रुपये

डिजाइनिंग है दमदार
नई एलीट आई20 का एक्‍सटीरि‍यर बेहद शानदार है. वहीं, डिजाइनिंग को लेकर भी कंपनी ने काफी ख्याल रखा है. डि‍जाइन की बात करें तो इसमें नया कैसकेट ग्रि‍ल है. हालांकि‍, हैडलैम्‍प सेम है और फॉम लैम्‍प को रीशेप किया गया है. वहीं, कार के रीयर में ज्‍यादा बड़ी टेल लैम्‍प और टेलगेट को रीडि‍जाइन कि‍या गया है. नई 2018 आई20 में नए अलॉय व्‍हील्‍स और एक्‍सटीरि‍यर में 'फ्लैम ऑरेंज' कलर दि‍या गया है. 

पढ़ें- AUTO EXPO: मारुति और होंडा ने उठाया कारों से पर्दा, ह्युंदई ने लॉन्च की Elite i20

कैसा है एलीट आई20 का इंजन
2018 एलीट आई20 फेसलि‍फ्ट में भी 1.4 लीटर डीजल है जोकि‍ 89 बीएचपी पावर और 220 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं, इस बार 1.2 लीटर पेट्रोल को नए CVT ऑटोमैटि‍क ट्रांसमि‍शन के साथ लॉन्‍च किया गया है. हालांकि‍, शुरुआती वेरि‍एंट्स में 5 स्पीड मैनुअल गि‍यरबॉक्‍स है. 

पहले से ज्यादा फीचर्स
हुंडई की इस नई i20 को अब पहले से ज्यादा लग्जरी फीचर्स से लैस किया गया है. कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कि पहले से बड़ा है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टगम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है.

पढ़ें- Auto Expo: स्टाइलिश लुक वाली होंडा की नई सेडान Amaze पेश, फीचर्स हैं दमदार

और हाईटेक हैं फीचर्स
- फ्रंट और साइड प्रोटेक्‍शन के लिए 6 एयरबैग
- एबीएस एंड डुअल ऐयरबैग स्‍टैंडर्ड
- ISOFIX
- स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- इम्‍पैक्‍ट सेसिंग ऑटो डोर लॉक
- रिवर्स पार्किंग कैमरा

Auto Expo 2018 से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Trending news