पहले से दमदार लुक में आ रही है Pulsar 150, बदल जाएगा ये
Advertisement

पहले से दमदार लुक में आ रही है Pulsar 150, बदल जाएगा ये

हीरो के नई लुक वाली सुपर स्पलेंडर, पैशन प्रो और पैशन एक्स प्रो लॉन्च करने के बाद अब बजाज टू-व्हीलर अपनी दमदार बाइक पल्सर को नए लुक में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

पहले से दमदार लुक में आ रही है Pulsar 150, बदल जाएगा ये

नई दिल्ली : हीरो के नई लुक वाली सुपर स्पलेंडर, पैशन प्रो और पैशन एक्स प्रो लॉन्च करने के बाद अब बजाज टू-व्हीलर अपनी दमदार बाइक पल्सर को नए लुक में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बजाज की पल्सर युवाओं के साथ ही अधेड़ उम्र के लोगों में काफी पसंदीदा बाइक है. साल 2010 में कंपनी ने अपनी इस बाइक के 4th जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. उसके बाद से अभी तक इस बाइक में बदलाव नहीं हुआ है. अब कंपनी बजाज पल्सर 150 में बदलाव करने जा रही है. नई पल्सर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

  1. नई पल्सर 150 के कॉस्मेटिक लुक में चेंज किया जाएगा
  2. बाइक को लॉन्चिंग से पहले ही टेस्टिंग में स्पॉट किया गया
  3. साल 2010 के बाद से पल्सर 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ

बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं किए
बजाज ने इस बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं किए है. नई पल्सर में कॉस्मेटिक चेंज किए हैं. 2018 Pulsar 150 ग्राफिक्स के साथ आएगी. इसमें नया एग्जॉस्ट मफलर दिया गया है, यह पहले से पल्सर 180 में भी है. नई Bajaj Pulsar 150 में 37 एमएम के फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसके ब्रेकिंग सिस्टम को अपडेट किया गया है. अब यह रियर डिस्क ब्रेक के साथ आएगी. नए मॉडल में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) नहीं दिया जाएगा. मॉडल के नए मॉडल में 17 इंच वाले एलॉय व्हील होंगे.

जल्दी करें, 1 अप्रैल से 60 हजार तक महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की कारें

सिंगल सिलिंडर इंजन में 2 वॉल्व
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार पल्सर के नए मॉडल के इंजन के फीचर्स पहले जैसे ही रहेंगे. 149 सीसी वाले सिंगल सिलिंडर इंजन में 2 वॉल्व होगा. यह 8000 RPM पर 13.8 bhp की पावर और 6000 RPM पर 13.4 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. पल्सर 150 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. अभी इसकी राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 73,626 रुपये है. नए मॉडल की कीमत 2000 रुपये ज्यादा हो सकती है.

सीटी 100 की कीमतों में कमी
इससे पहले बजाज ने अपनी एंट्री लेवल बाइक सीटी 100 की कीमतों में कटौती की है. किक स्टॉट और एलॉय व्हील वाली बजाज सीटी 100 केएस (CT100 KS) की कीमतों में कंपनी 6,835 रुपये तक की कमी की है. अब इसे आप 31,802 रुपये के एक्स शोरूम प्राइज पर दिल्ली में खरीदा जा सकता है. सीटी 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट और एलॉय व्हील वाले टॉप वेरिएंट का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 39,885 रुपये है.

होंडा ने लॉन्च की स्टाइलिश लुक वाली नई बाइक X Blade, ये हैं फीचर्स

पहले इसकी कीमत 41,114 रुपये थी. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो बजाज CT100 में 99.27CC का इंजन दिया गया है. इसमें 4 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया है. इसका इंजन 8.8bhp की पावर 8.05 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. बजाज सीटी 100 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग शॉकर दिए गए हैं. अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.

Trending news