Honda Activa E के लिए शुरू हुई HEID की बैटरी स्वैप सर्विस, घंटों की चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा
Honda battery swap service : एचईआईडी अप्रैल 2025 से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी स्वैप सर्विस की शुरूआत करेगी. इस तरह एचईआईडी भारत के तीन मुख्य शहरों में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बैटरी स्वैप सर्विसेज़ उपलब्ध कराएगी.
Honda battery swap service : बैटरी स्वैप सर्विस के लिए होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड की सब्सिडायरी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया लिमिटेड (एचईआईडी) ने होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) द्वारा लॉन्च किए गए एक्टिवा ईः के लिए होंडा ईः स्वैप सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है. यह संचालन बैंगलुरू में फरवरी 2025 से और नई दिल्ली और मुंबई में अप्रैल 2025 से शुरू होगा.
होंडा ने 27 नवंबर 2024 को एक्टिवा ईः को मार्केट में लॉन्च किया है. इस लॉन्च के साथ होंडा ने कार्बन न्यूट्रेलिटी की ग्लोबल अप्रोच की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. एचईआईडी ने एचएमएसआई के एक्टिवा ईः के लिए बैटरी स्वैप सर्विस के ऑफिशियल लॉन्च का ऐलान कर दिया है. जहां कस्टमर वाहन की खरीद के साथ एचईआईडी के मोबाइल ऐप पर मेंबरशिप रजिस्टर कर बैटरी स्वैप स्टेशन को एक्सेस कर सकते हैं.
इसके अलावा एचईआईडी अप्रैल 2025 से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी स्वैप सर्विस की शुरूआत करेगी. इस तरह एचईआईडी भारत के तीन मुख्य शहरों में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बैटरी स्वैप सर्विसेज़ उपलब्ध कराएगी. आने वाले समय में भी एचईआईडी कस्टमर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्टेशनों की संख्या को बढ़ाते रखेंगे. जिसके तहत मार्च 2026 तक बैंगलोर में 250, दिल्ली में 150 और मुंबई में 100 बैटरी स्वैप स्टेशन खोले जाएंगे.
होंडा ने उतारा Activa E और QC 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी ने होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर दिया है. इतना ही नहीं कंपनी ने QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी मार्केट में लॉन्च किया है. दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही दमदार हैं. एक्टिवा की बात करें तो इसमें ग्राहकों को दो होंडा मोबाइल पावर पैक मिल जाते हैं. मेन व्हील-साइड मोटर 4.2 किलोवाट का रेटेड आउटपुट और 6.0 किलोवाट का अधिकतम आउटपुट देती है. QC1 की बात करें तो इसमें ग्राहकों को कॉम्पैक्ट इन-व्हील मोटर ऑफर की गई है. इसका रेटेड आउटपुट 1.2 किलोवाट और मैक्सिमम आउटपुट 1.8 किलोवाट है. यह हाई फ्रीक्वेंसी वाले एलईडी और 5 इंच के एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आता है जो स्पीड दिहाता है साथ ही बेहतर सुविधा के लिए बैटरी इंडिकेटर सहित अन्य जरूरी जानकारी देता है.