CNG कारों जितना माइलेज देती है यह पेट्रोल कार, 1 लीटर में 27KM चलेगी, कीमत 5.35 लाख
Advertisement
trendingNow11626235

CNG कारों जितना माइलेज देती है यह पेट्रोल कार, 1 लीटर में 27KM चलेगी, कीमत 5.35 लाख

Best Mileage Petrol Car: मार्केट में कुछ ऐसी कारें भी हैं, जो पेट्रोल पर चलने के बावजूद सीएजनी जैसा माइलेज देती हैं. ऐसी ही एक कार मारुति सुजुकी सिलेरियो है. 

CNG कारों जितना माइलेज देती है यह पेट्रोल कार, 1 लीटर में 27KM चलेगी, कीमत 5.35 लाख

Maruti Suzuki Celerio Price and Mileage: पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते लोग ज्यादा माइलेज वाली कारों की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए बहुत से लोग इलेक्ट्रिक या सीएनजी कारों को खरीद रहे हैं. लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है. मार्केट में कुछ ऐसी कारें भी हैं, जो पेट्रोल पर चलने के बावजूद सीएजनी जैसा माइलेज देती हैं. ऐसी ही एक कार मारुति सुजुकी सिलेरियो है. यहां हम सिलेरियो की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स आपको दे रहे हैं. 

कीमत और वेरिएंट
मारुति सुजुकी सिलेरियो कुल चार ट्रिम्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. मारुति सेलेरियो की कीमत 5.33 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.12 लाख रुपये तक जाती है. मारुति सुजुकी सेलेरियो में पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. इसका मुकाबला Renault Kwid, Maruti WagonR और Tata Tiago के साथ रहता है.

इंजन और ट्रांसमिशन:
मारुति सुजुकी सेलेरियो में 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन मिलता है जो 66bhp और 89Nm का टार्क जेनरेट करता है. इंजन को फाइव-स्पीड मैनुअल यूनिट और  AGS (AMT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कार में CNG का ऑप्शन भी मिलता है. सीएजनी मोड में यह इंजन 56bhp और 82Nm का टार्क पैदा करता है. माइलेज के बात करें तो यह पेट्रोल मोड में 26.6kmpl और सीएनजी में 35.6 km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है.

फीचर्स
मारुति सुजुकी सेलेरियो में  स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, फ्रंट पावर विंडो, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं. इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर डिफॉगर मिलते हैं. 

ऐसा है डिजाइन
मारुति सुजुकी सेलेरियो में नए फ्रंट और रियर बंपर, नए स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स, बड़े ब्लैक इंसर्ट के साथ फ्रंट बम्पर, फॉग लाइट्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, नए 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं. 

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news