क्लच के ये तगड़े हैक्स 30 परसेंट बढ़ा सकते हैं माइलेज! तुरंत जान लें कार मालिक
Advertisement
trendingNow12718028

क्लच के ये तगड़े हैक्स 30 परसेंट बढ़ा सकते हैं माइलेज! तुरंत जान लें कार मालिक

Car mileage Increasing Tips: अगर सभी कार मालिक क्लच अप्लाई करने के ये हैक्स जान लेते हैं तो Car Mileage काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है.

क्लच के ये तगड़े हैक्स 30 परसेंट बढ़ा सकते हैं माइलेज! तुरंत जान लें कार मालिक

Car mileage Increasing Tips: ज्यादातर कार मालिकों की ये समस्या होती है कि हमनें सब कुछ ट्राई कर लिया लेकिन गाड़ी माइलेज नहीं दे रही है. ऐसे में ड्राइवर्स इधर-उधर के जुगाड़ लगाते हैं जिससे गाड़ी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और माइलेज में और भी ज्यादा कमी आती है. ऐसा ना हो, इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको क्लच का एक ऐसा हैक बताने जा रहे हैं जिससे माइलेज 30% तक बढ़ाया जा सकता है. 

असल में बात क्या है?

1.कार चलाते समय क्लच का सही इस्तेमाल एकदम जरूरी होता है. इन गलतियों से बचकर आप माइलेज बढ़ा सकते हैं हैं:

2.क्लच को आधा दबाकर (half clutch) गाड़ी चलाना

3.ट्रैफिक में बार-बार क्लच दबाना 

4.गाड़ी रोकते समय क्लच को तेजी से दबाना 

5.ऐसा करना क्लच प्लेट को नुकसान पहुंचाते हैं और इससे माइलेज भी डाउन होता है

तो क्या करें?

1.क्लच का इस्तेमाल बस 20 की स्पीड से नीचे ही करें 

2.गियर बदलते समय ही क्लच अप्लाई करें 

3.गाड़ी रोकते वक्त ब्रेक के बाद क्लच अप्लाई करें 

4.ट्रैफिक में जब गाड़ी न्यूट्रल में रखें, क्लच का यूज ना करें 

5.Half clutch दबाने से परहेज करें 

अगर आप ये गलतियां नहीं करते हैं और क्लच का सही तरह से इस्तेमाल करते हैं तो तकरीबन 30 परसेंट तक कम हुआ माइलेज बढ़ाया जा सकता है.

Trending news

;